ETV Bharat / state

सोनीपत के नागरिक अस्पताल में मरीजों को परोसा गया कीड़ों वाला खाना, सामने आया वीडियो - सोनीपत नागरिक अस्पताल के खाने में कीड़े

सरकारी अस्पताल सोनीपत (civil hospital sonipat) में रसोई संभालने वाले कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सुबह जब मरीजों को खाने के लिए दलिया दिया गया तो उसमें से कीड़े निकले.

Negligence of government hospital of Sonipat
सोनीपत के सरकारी अस्पताल के दलिये में निकल कीड़े
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 6:34 PM IST

सोनीपतः जिले के नागरिक अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले दलिये में कीड़े मिले हैं. मरीज जब दलिया खाने लगे तो उनकी नजर कीड़ों (Insects in food of Sonipat Hospital) पर पड़ी. उन्होंने तुरंत डाॅक्टरों और खाना बनाने वाले कर्मचारियों को इसकी शिकायत की. अस्पताल के बड़े अधिकारियों ने खाना बनाने वाले कर्मचारियों को बुलाया और लापरवाही के चलते उनको फटकार भी लगाई. मरीजों का कहना है कि वो पहले ही बीमार हैं और ऐसा खाना खाने से ज्यादा बीमार हो सकते हैं.

अस्पताल में खाना बनाने की जिम्मेदारी गोविंद रसोई को दी गई है. जो तीनों टाइम मरीजों को मुफ्त में खाना खिलाती है. अस्पताल की इस लापरवाही पर आहार विशेषज्ञ सुधा मलिक ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 6-7 साल (Insects in food of Sonipat Hospital) से अस्पताल में मरीजों को खाना दिया जा रहा है, लेकिन कभी खाने की कोई शिकायत नहीं आई है. उन्होंने माना कि रसोई में खाना बनाना वाले कर्मचारियों से लापरवाही हुई है और उन्हें आगे ध्यान से खाना बनाने के लिए कहा गया है.

सोनीपत के सरकारी अस्पताल के दलिये में निकल कीड़े

सुधा मलिक ने बताया कि रसोई में सारा राशन आता है वो पैक्ड होता है. जिस दलिये में कीड़ मिले हैं वो कोई दान देकर गया था और रसोई कर्मचारियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण गलती हुई. उन्होंने रसोई के कर्मचारियों से किसी भी बाहर के व्यक्ति से खुला राशन न लेने के भी निर्देश दिए हैं. कर्मचारियों को खाना बनाते समय सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. रसोई में खाना बनाने के बाद उसकी अच्छे जांच कर मरीजों को परोसने के लिए भी कहा गया.

सोनीपतः जिले के नागरिक अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले दलिये में कीड़े मिले हैं. मरीज जब दलिया खाने लगे तो उनकी नजर कीड़ों (Insects in food of Sonipat Hospital) पर पड़ी. उन्होंने तुरंत डाॅक्टरों और खाना बनाने वाले कर्मचारियों को इसकी शिकायत की. अस्पताल के बड़े अधिकारियों ने खाना बनाने वाले कर्मचारियों को बुलाया और लापरवाही के चलते उनको फटकार भी लगाई. मरीजों का कहना है कि वो पहले ही बीमार हैं और ऐसा खाना खाने से ज्यादा बीमार हो सकते हैं.

अस्पताल में खाना बनाने की जिम्मेदारी गोविंद रसोई को दी गई है. जो तीनों टाइम मरीजों को मुफ्त में खाना खिलाती है. अस्पताल की इस लापरवाही पर आहार विशेषज्ञ सुधा मलिक ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 6-7 साल (Insects in food of Sonipat Hospital) से अस्पताल में मरीजों को खाना दिया जा रहा है, लेकिन कभी खाने की कोई शिकायत नहीं आई है. उन्होंने माना कि रसोई में खाना बनाना वाले कर्मचारियों से लापरवाही हुई है और उन्हें आगे ध्यान से खाना बनाने के लिए कहा गया है.

सोनीपत के सरकारी अस्पताल के दलिये में निकल कीड़े

सुधा मलिक ने बताया कि रसोई में सारा राशन आता है वो पैक्ड होता है. जिस दलिये में कीड़ मिले हैं वो कोई दान देकर गया था और रसोई कर्मचारियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण गलती हुई. उन्होंने रसोई के कर्मचारियों से किसी भी बाहर के व्यक्ति से खुला राशन न लेने के भी निर्देश दिए हैं. कर्मचारियों को खाना बनाते समय सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. रसोई में खाना बनाने के बाद उसकी अच्छे जांच कर मरीजों को परोसने के लिए भी कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.