सोनीपत: हरियाणा में इन दिनों प्रदेश के मंत्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है. लेकिन प्रदेश के मंत्रियों की सुरक्षा में जवानों की बढ़ती तैनाती विपक्षी दलों को रास नहीं आ रही है. विपक्षी नेता मनोहर सरकार पर ताने मारने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते.
तंवर ने बीजेपी नेताओं की तुलना अमिताभ की डॉन फिल्म से की
कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर ने बीजेपी नेताओं की तुलना अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के एक फेमस डायलोग से की. जिसमें अमिताभ बच्चन कहते है कि 11 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे पड़ी है. बस उसी तरह बीजेपी के नेताओं के आगे पीछे भी पुलिस ही पुलिस है.
अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी के नेता आखिर जनता से डरते क्यों हैं, जब जनता के खिलाफ ये सरकार काला कानून पास कर रही थी, तभी उन्हें सोचना चाहिए था. तंवर ने बरोदा उपचुनाव लेकर तंज कसते हुए कहा कि मनोहर सरकार ने बरोदा में पूरे हरियाणा के पुलिस लगा रखी है लेकिन अन्य जिलों में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.
प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा
दरअसल तीन दिन पहले हटाए गए पीटीआई अध्यापकों द्वारा किए जा रहे प्रोटेस्ट और किसानों द्वारा अध्यादेश के लिए हो रहे विरोध की वजह से हरियाणा सरकार के मंत्री जहां भी जा रहे हैं. वहां उनकी सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है.
मंत्रियों की सुरक्षा के लिए आस पास के दूसरे जिलों से पुलिस के जवान बुलाकर सुरक्षा दी जा रही है. तीन दिन पहले ही सरकार का विरोध कर रहे पीटीआई अध्यापकों ने मुंडलाना गांव में कृषि मंत्री जेपी दलाल की गाड़ी को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया था. अध्यापकों के हंगामे की वजह से करीब 45 मिनट तक मंत्री जेपी दलाल वहां फंसे रहे.
दूसरे जिलों से पुलिस बुलाकर दी जा रही है सुरक्षा
आए दिन प्रदर्शनकारियों के हंगामे को देखते हुए मनोहर सरकार ने मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी है. गोहाना शहर थाना प्रभारी ने बताया कि अनाज मंडी की अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन करने के लिए मंत्री आए थे जिसे देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए सोनीपत जिले के पुलिस लाइन से कंपनियां बुलाई गई और अन्य जिलों से भी महिला पुलिस कंपनियां बुलाई गई हैं ताकि किसान या कोई पीटीआई अध्यापक उनका रास्ता न रोक सके.
पीटीआई अध्यापकों पर चरखी दादरी में लाठी चार्ज होने के बाद गोहाना में कृषि मंत्री जेपी दलाल के कार्यक्रम में रोहतक और झज्जर से 4 महिला पुलिस कंपनी और पुलिस के जवान बुला गए थे जिसे लेकर विपक्षी नेता मनोहर सरकार पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे.
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का बीजेपी पर तंज
गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बरोदा विधानसभा में चुनाव होना है जिसके लिए सरकार ने अपने मंत्रियों के लिए दूसरे जिलों से भी पुलिस यहां पर बुलाली है. एक मंत्री की सुरक्षा में करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात हैं, लेकिन दूसरे जिलों में लगातार क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को डरा कर वोट लेने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़िए: वजूद बचाने के लिए अकाली दल ने छोड़ा राजग का साथ !
बीजेपी नेताओं को प्रदर्शकारियों से कितना खतरा है ये तो सरकार ही जानती है. लेकिन मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ाने पर विपक्ष को एक नया मुद्दा मिल गया है और विपक्षी नेता मनोहर सरकार पर ताने मारने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती.