सोनीपत: गोहाना गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों, कर्मचारियों, एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई कर रही छात्राओं के लिए ओपन जिम तैयार होगा. यहां ओपन जिम और इंडोर जिम तैयार करने के लिए अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेजा है.
इसकी मंजूरी मिलने के बाद जिम का काम शुरू हो जाएगा. जिम बनने के बाद यहां अधिकारी, कर्मचारी और छात्राओं को अपनी सेहत सुधारने के लिए प्लेटफार्म मिल सकेगा. बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में इनडोर और आउटडोर जिम बनाने की योजना है. इनडोर जिम के लिए भवन तैयार हो चुका है. जिम के सामान के लिए डिमांड मुख्यालय भेजी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को मिली Z सुरक्षा, दुबई से मिली थी मारने की धमकी
कार्यकारी निर्देशक बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एपीएस बत्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ओपन और इनडोर जिम बनेंगे. दोनों की मशीनों के लिए एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजे गए हैं. मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद दोनों टीमों का काम शुरू करवा दिया जाएगा.