सोनीपत: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping Fraud) करते हैं तो ये खबर पढ़नी आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि डिजिटल होती दुनिया के साथ साइबर ठगी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है गोहाना के ठसका गांव से, जहां 19 साल के नीरज कुमार को ऑनलाइन फोन मंगाना महंगा पड़ गया. उन्होंने ऑनलाइन मंगाया तो फोन था, लेकिन जब उन्होंने पार्सल खोला तो उसमें मोबाइल फोन की जगह बच्चों के जूते(Children Shoes Parcel) थे.
नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें एक कंपनी से फोन आया था कि रेडमी नोट 10 प्रो फोन पर ऑनलाइन ऑफर चल रहा है. फोन तुरंत बुक करने पर 17000 हजार का फोन सिर्फ 6850 रुपये में पड़ेगा. ऐसे में उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे ऑर्डर प्लेस कर दिया. 27 जुलाई को पार्सल उनके पास पहुंचा. उन्होंने डिलीवरी बॉय को 6850 रुपये देकर पार्सल रिसीव कर लिया. इसके बाद जब उन्होंने पार्सल खोला तो उनके होश उड़ गए.
ये भी पढ़िए: अंबाला में 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी, पेमेंट ऐप के जरिए हुआ फ्रॉड
नीरज ने बताया कि पार्सल में मोबाइल फोन की जगह छोटे बच्चे के जूते थे. उन्होंने इसकी शिकायत करने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर भी कई बार कॉल किया, लेकिन किसी ने भी कॉल पिक नहीं की. नीरज ने कहा कि वो अब इस मामले की शिकायत साइबर पुलिस से करेंगे.
ये भी पढ़िए: सावधान... वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज, ये लिंक भूलकर भी ना खोलें