ETV Bharat / state

Online Fraud in Sonipat: सोनीपत में महिला डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी, 37 हजार रुपये से ज्यादा का लगाया चूना - सोनीपत में ठगी

Online Fraud in Sonipat: सोनीपत में महिला डॉक्टर से ठगी का मामला सामने आया है. जहां शातिर ठगों ने डॉक्टर से 37 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है. महिला ने साइबर थाना गन्नौर में शिकायत दर्ज कराई है.

Online Fraud in Sonipat
सोनीपत में महिला से ठगी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 13, 2023, 8:44 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शातिर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ठगी का ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. जहां शातिरों ने एक डॉक्टर को ठगी का शिकार बनाया है और 37 हजार रुपये हड़प लिए. चिकित्सक ने ठगी की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी है.

ये भी पढ़ें: मुंबई में बिल्डिंग दिलाने के नाम पर हरियाणा के दवा व्यापारी से 127 करोड़ की ठगी, 12 लोगों पर केस दर्ज

शिकायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में कार्यरत डॉ. नम्रता ने बताया कि उन्होंने 1 अक्टूबर को एक ऑनलाइन वेबसाइट फर्स्ट क्राई डॉट कॉम से कुछ सामान ऑर्डर किया था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी सामान की डिलीवरी उनके पास नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने गूगल पर फर्स्ट क्राई डॉट कॉम के कस्टमर केयर का नंबर तलाश किया और कस्टमर केयर को फोन कर दिया.

कस्टमर केयर में फोन करने के कुछ ही देर बाद उनके पास दूसरे नंबर से फोन आया और उनसे गूगल-पे के माध्यम से हुए लेन-देन की जानकारी मांगी. जिसके बाद शातिरों ने डॉक्टर के एसबीआई बैंक अकाउंट से करीब 37 हजार 491 रुपये निकाल लिए. गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने डॉ. नम्रता की शिकायत पर साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू की गई. वहीं, पुलिस ने अपील की है कि किसी को भी अपने बैंक की जानकारी शेयर न करें और सावधान रहें.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में अपराधी बेलगाम, युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोनीपत: हरियाणा में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शातिर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ठगी का ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. जहां शातिरों ने एक डॉक्टर को ठगी का शिकार बनाया है और 37 हजार रुपये हड़प लिए. चिकित्सक ने ठगी की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी है.

ये भी पढ़ें: मुंबई में बिल्डिंग दिलाने के नाम पर हरियाणा के दवा व्यापारी से 127 करोड़ की ठगी, 12 लोगों पर केस दर्ज

शिकायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में कार्यरत डॉ. नम्रता ने बताया कि उन्होंने 1 अक्टूबर को एक ऑनलाइन वेबसाइट फर्स्ट क्राई डॉट कॉम से कुछ सामान ऑर्डर किया था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी सामान की डिलीवरी उनके पास नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने गूगल पर फर्स्ट क्राई डॉट कॉम के कस्टमर केयर का नंबर तलाश किया और कस्टमर केयर को फोन कर दिया.

कस्टमर केयर में फोन करने के कुछ ही देर बाद उनके पास दूसरे नंबर से फोन आया और उनसे गूगल-पे के माध्यम से हुए लेन-देन की जानकारी मांगी. जिसके बाद शातिरों ने डॉक्टर के एसबीआई बैंक अकाउंट से करीब 37 हजार 491 रुपये निकाल लिए. गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने डॉ. नम्रता की शिकायत पर साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू की गई. वहीं, पुलिस ने अपील की है कि किसी को भी अपने बैंक की जानकारी शेयर न करें और सावधान रहें.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में अपराधी बेलगाम, युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.