सोनीपत: हरियाणा में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शातिर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ठगी का ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. जहां शातिरों ने एक डॉक्टर को ठगी का शिकार बनाया है और 37 हजार रुपये हड़प लिए. चिकित्सक ने ठगी की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में बिल्डिंग दिलाने के नाम पर हरियाणा के दवा व्यापारी से 127 करोड़ की ठगी, 12 लोगों पर केस दर्ज
शिकायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में कार्यरत डॉ. नम्रता ने बताया कि उन्होंने 1 अक्टूबर को एक ऑनलाइन वेबसाइट फर्स्ट क्राई डॉट कॉम से कुछ सामान ऑर्डर किया था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी सामान की डिलीवरी उनके पास नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने गूगल पर फर्स्ट क्राई डॉट कॉम के कस्टमर केयर का नंबर तलाश किया और कस्टमर केयर को फोन कर दिया.
कस्टमर केयर में फोन करने के कुछ ही देर बाद उनके पास दूसरे नंबर से फोन आया और उनसे गूगल-पे के माध्यम से हुए लेन-देन की जानकारी मांगी. जिसके बाद शातिरों ने डॉक्टर के एसबीआई बैंक अकाउंट से करीब 37 हजार 491 रुपये निकाल लिए. गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने डॉ. नम्रता की शिकायत पर साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू की गई. वहीं, पुलिस ने अपील की है कि किसी को भी अपने बैंक की जानकारी शेयर न करें और सावधान रहें.
ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में अपराधी बेलगाम, युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस