सोनीपत: जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 1 पर तेज रफ्तार ट्रक ने हाइवे पर खड़े युवक और युवती को चपेट में ले लिया. जिसमें युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवती मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली है जिसकी उम्र साढ़े 18 साल है. युवती बहालगढ़ में एक पंखा बनाने की फैक्ट्री में काम करती थी और अपनी मां रोहणी पाल के साथ बहालगढ़ में ही किराए के कमरे पर रहती थी.
महिला को ट्रक ने कुचला
युवती ट्रक के दो पहियों के बीच में फंस गई और ट्राले का चालक उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. हादसे में गम्भीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक दीपक उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था. हादसे की सूचना मिलने के बाद बहालगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा
चौकी इंचार्ज अनिल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती का नाम जिन्नीपाल है. जिसकी ट्रक में चपेट में आने से मौत हो गई. इस हादसे में एक युवक दीपक भी घायल हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार है.