सोनीपत: उपमंडल खरखौदा के गांव खांडा से एक अच्छी खबर है. इस गांव में कोरोना पॉजिटिव जो पहला मरीज मिला था. वो ठीक हो गया है. उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले सिंह नाम का व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो गया है. उसकी मां और पत्नी का इलाज चल रहा है.
खरखौदा में कोरोना मरीज ठीक
पिछले महीने कोरोना से संक्रमित होने वाला ये व्यक्ति जिले सिंह पुत्र उदय राम जो कि खांडा गांव का रहने वाला है. जिले सिंह दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन के पद पर काम करता है. जिले सिंह का 25 अप्रैल को कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. जिसकी 29 अप्रैल को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बात उसे भर्ती कर लिया गया था.
इस बारे में जानकारी देते हुए खरखौदा कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर नितिन फलस्वाल ने बताया कि जिस जिले सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. अब उसकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले सिंह अब ठीक हो कर अपने घर आ चुका है. यहां पर कोरोना एक्टिव केसों का आंकड़ा तीन से घटकर दो हो गया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
डॉक्टर नितिन फलस्वाल ने बताया कि जिले सिंह के परिवार से जो दो केस और हैं. वो उनकी पत्नी और माता जी, दोनों का इलाज चल रहा है. उनमें भी कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. वे भी जल्दी ही ठीक हो कर अपने घर आ जाएंगे. खरखौदा फिर से कोरोना के मामले में जीरो पर हो जाएगा.