ETV Bharat / state

पुणे 40 लाख फिरौती और मर्डर केस: मामा के घर छुपा आरोपी खरखौदा से गिरफ्तार

पुणे पुलिस ने खरखौदा पुलिस की मदद से दीपक नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. दीपक 40 लाख की फिरौती और मर्डर केस में आरोपी है. जो अपने मामा के घर खरखौदा में छुपकर बैठा था.

पुणे 40 लाख फिरौती और मर्डर केस
पुणे 40 लाख फिरौती और मर्डर केस
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 6:58 AM IST

सोनीपत: महाराष्ट्र के पुणे में अपहरण, मर्डर और 40 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के पुणे स्थित पिंपरी थाना के केस इंचार्ज शेखर ने बताया कि 3 फरवरी को एफएफआई चिट फंड कंपनी के मालिक आनंद साहिब राव का अपहरण उसके घर के पास से हुआ था, जिसमें कंपनी के मालिक आनंद साहिब राव के फोन से ही चिट फंड कंपनी के मैनेजर को 40 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन करवाया गया था.

केस इंचार्ज शेखर ने बताया की आरोपी दीपक, जिसकी उम्र 31 साल है वो गन्ने का जूस निकालने का काम करता था. दूसरे अपरणकर्ताओं ने दीपक को ही फिरौती की रकम लाने के लिए कहा था. दीपक ने ये काम बखूभी किया और सारे रुपये लाकर अपरहणकर्ता को दे दिए. जिस काम के दीपक को 2 लाख 50 हजार रुपये भी मिले.

पुणे 40 लाख फिरौती और मर्डर केस

खरखौदा में मामा के घर छुपा था आरोपी दीपक

इसके बाद दीपक पुणे उसे भाग कर अपने मामा के घर खरखौदा आ गया. दीपक यहीं छुपकर रह रहा था. जिसके अब पिंपरी पुलिस और खरखौदा पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया है. केस इंचार्ज शेखर ने ये भी बताया कि इस अपहरण और मर्डर के कुल 5 आरोपी हैं, जिनके नाम बाबू, पप्पू, सागर और प्रभु भी शामिल हैं.

ये भी पढ़िए: पानीपत में कैंटर चालक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

कंपनी में ही काम करता था मुख्य आरोपी

उन्होंने बताया कि प्रभु नाम का व्यक्ति चिट फंड कंपनी में ही नौकरी करता था, जिसका सैलरी बढ़ाने को लेकर कंपनी मालिक आनंद साहिब राव के साथ झगड़ा हुआ था जिसे 6 महीने पहले कंपनी से निकाल दिया गया था. जिसको लेकर प्रभु ने अपने साथी बाबू, पप्पू, सागर के साथ मिलकर एफएफआई कंपनी के मालिक का उसके घर के पास से अपहरण कर फिरौती की मांग की और डिमांड किए हुए 40 लाख रुपये लेकर बिजली की तार से गला दबाकर आनंद की हत्या कर दी.

सोनीपत: महाराष्ट्र के पुणे में अपहरण, मर्डर और 40 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के पुणे स्थित पिंपरी थाना के केस इंचार्ज शेखर ने बताया कि 3 फरवरी को एफएफआई चिट फंड कंपनी के मालिक आनंद साहिब राव का अपहरण उसके घर के पास से हुआ था, जिसमें कंपनी के मालिक आनंद साहिब राव के फोन से ही चिट फंड कंपनी के मैनेजर को 40 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन करवाया गया था.

केस इंचार्ज शेखर ने बताया की आरोपी दीपक, जिसकी उम्र 31 साल है वो गन्ने का जूस निकालने का काम करता था. दूसरे अपरणकर्ताओं ने दीपक को ही फिरौती की रकम लाने के लिए कहा था. दीपक ने ये काम बखूभी किया और सारे रुपये लाकर अपरहणकर्ता को दे दिए. जिस काम के दीपक को 2 लाख 50 हजार रुपये भी मिले.

पुणे 40 लाख फिरौती और मर्डर केस

खरखौदा में मामा के घर छुपा था आरोपी दीपक

इसके बाद दीपक पुणे उसे भाग कर अपने मामा के घर खरखौदा आ गया. दीपक यहीं छुपकर रह रहा था. जिसके अब पिंपरी पुलिस और खरखौदा पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया है. केस इंचार्ज शेखर ने ये भी बताया कि इस अपहरण और मर्डर के कुल 5 आरोपी हैं, जिनके नाम बाबू, पप्पू, सागर और प्रभु भी शामिल हैं.

ये भी पढ़िए: पानीपत में कैंटर चालक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

कंपनी में ही काम करता था मुख्य आरोपी

उन्होंने बताया कि प्रभु नाम का व्यक्ति चिट फंड कंपनी में ही नौकरी करता था, जिसका सैलरी बढ़ाने को लेकर कंपनी मालिक आनंद साहिब राव के साथ झगड़ा हुआ था जिसे 6 महीने पहले कंपनी से निकाल दिया गया था. जिसको लेकर प्रभु ने अपने साथी बाबू, पप्पू, सागर के साथ मिलकर एफएफआई कंपनी के मालिक का उसके घर के पास से अपहरण कर फिरौती की मांग की और डिमांड किए हुए 40 लाख रुपये लेकर बिजली की तार से गला दबाकर आनंद की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.