सोनीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में लगातार पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. वहीं आज किसानों ने गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर सिंघु बॉर्डर से लेकर रसोई ढाबे तक नगर कीर्तन निकाला.
नगर कीर्तन में निकाली गई झांकियां बेहद ही आकर्षक थी. इस मौके पर किसान राजा राज सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद महाराज के प्रकाश पर्व पर मोर्चे के बीच बैठे सभी किसानों व निहंग जत्थे बंदी द्वारा नगर कीर्तन निकाला जा रहा है.
सिंघु बॉर्डर स्टेज से लेकर किसानों के बीच में नगर कीर्तन निकाला जा रहा है. पूरे देश के अंदर सिख संगत द्वारा गुरु गोविंद महाराज के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही किसानों और मजदूरों की मांग को पूरा करे और तीनों कानूनों को वापस ले. सभी धर्मों के लोग दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए हैं और देश के सभी लोग यही कह रहे हैं कि कृषि कानून वापस लिया जाए.
ये भी पढ़ें- देखिए करनाल में बने शौचालयों की हालत, कहीं फैली गंदगी तो कहीं लटका है ताला