ETV Bharat / state

गोहाना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - गोहाना नगर परिषद

गोहाना में सड़कों पर लगी ये स्ट्रीट लाइट्स के खंभों की खुली तारें कभी भी जानलेवा साबित हो सकती हैं. नगर परिषद की कई महिला सफाई कर्मी रोजाना सुबह खंभे से सटे डिवाडर के किनारे झाड़ू भी लगाती हैं.

गोहाना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 4:04 PM IST

सोनीपतः गोहाना में कई जगह सड़कों के किनारे और डिवाइडर के बीच में लगी स्ट्रीट लाइटों के बॉक्स खुले हुए हैं. ऐसे में गोहाना वासियों के लिए जानलेवा समस्या बनी हुई है. गोहाना-जींद मार्ग पर 150 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं, जिसमें से करीब 120 स्ट्रीट लाइटों के खंभों में नंगे तार लटक रहे हैं. इन तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. कुछ स्ट्रीट लाइटों की तारें तो सड़क पर फैली हैं.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
गोहाना में सड़कों पर लगी ये स्ट्रीट लाइट्स के खंभों की खुली तारें कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं. नगर परिषद की कई महिला सफाई कर्मी रोजाना सुबह खंभे से सटे डिवाडर के किनारे झाड़ू भी लगाती हैं. वहीं कई लोग रोजाना डिवाडर के बीच खुली जगहों से सड़क पार करते हैं. इसके अलावा पशु भी इन तारों के आस-पास से गुजरते हैं. ऐसे में इन नंगे तारों की वजह से अगर किसी तरह का कोई हादसा होता है तो फिर इसके लिए जिम्मेवार कौन होगा.

गोहाना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही

ये भी पढ़ेंः टोहाना में पराली जलाने वाले 5 किसानों पर मामला दर्ज, SDO की शिकायत पर कार्रवाई

नहीं पता शहर में कितनी स्ट्रीट लाइटें!
इस मामले को लेकर नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी से भी बात की गई. इस दौरान जब हमने पूछा कि शहर में कितनी लाइट लगी है तो चेयरपर्सन ने चुप्पी साध ली. मामले से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि शहर की सभी लाइटें ठीक है और तारों पर टेप लगा रखी है. उन्होंने कहा कि फिर भी अगर कोई स्ट्रीट लाइट खुली पड़ी है तो उसे जल्दी से रिपेयर करा दिया जाएगा.

सोनीपतः गोहाना में कई जगह सड़कों के किनारे और डिवाइडर के बीच में लगी स्ट्रीट लाइटों के बॉक्स खुले हुए हैं. ऐसे में गोहाना वासियों के लिए जानलेवा समस्या बनी हुई है. गोहाना-जींद मार्ग पर 150 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं, जिसमें से करीब 120 स्ट्रीट लाइटों के खंभों में नंगे तार लटक रहे हैं. इन तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. कुछ स्ट्रीट लाइटों की तारें तो सड़क पर फैली हैं.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
गोहाना में सड़कों पर लगी ये स्ट्रीट लाइट्स के खंभों की खुली तारें कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं. नगर परिषद की कई महिला सफाई कर्मी रोजाना सुबह खंभे से सटे डिवाडर के किनारे झाड़ू भी लगाती हैं. वहीं कई लोग रोजाना डिवाडर के बीच खुली जगहों से सड़क पार करते हैं. इसके अलावा पशु भी इन तारों के आस-पास से गुजरते हैं. ऐसे में इन नंगे तारों की वजह से अगर किसी तरह का कोई हादसा होता है तो फिर इसके लिए जिम्मेवार कौन होगा.

गोहाना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही

ये भी पढ़ेंः टोहाना में पराली जलाने वाले 5 किसानों पर मामला दर्ज, SDO की शिकायत पर कार्रवाई

नहीं पता शहर में कितनी स्ट्रीट लाइटें!
इस मामले को लेकर नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी से भी बात की गई. इस दौरान जब हमने पूछा कि शहर में कितनी लाइट लगी है तो चेयरपर्सन ने चुप्पी साध ली. मामले से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि शहर की सभी लाइटें ठीक है और तारों पर टेप लगा रखी है. उन्होंने कहा कि फिर भी अगर कोई स्ट्रीट लाइट खुली पड़ी है तो उसे जल्दी से रिपेयर करा दिया जाएगा.

Intro:Gohana newsBody:गोहाना शहर की देख-रेख करने वाली नगर परिषद की वजह से कुछ दिनों में गोहाना को हादसों का शहर कहा जाने लगेगा।

गोहाना में कई सड़कों के किनारे व डिवाइडर के बीच मे लगी स्ट्रीट लाइटों के खुले बॉक्स हुए हैं । गोहानावासियों के लिए जानलेवा समस्या बनी हुई है। जींद मार्ग में 150 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं, जिसमें से करीब 120 स्ट्रीट लाइटों के खंभों में नंगे तार लटक रहे हैं. मानो जैसे किसी भयानक दुर्घटना का इंतजार कर रहे हों। इन नंगे तारों की चपेट में यदि कोई आ जाए तो करंट से उसकी जान जा सकती है। कुछ स्ट्रीट लाइटों की तारें तो सड़क पर फैली हैं। इन नंगे तारों को देखकर एक खौफ सा मन में बैठ गया है। ये स्ट्रीट लाइट के खंभों की खुली तारें कहीं जानलेवा साबित हो सकती हैं। नगर परिषद की कई महिला सफाई कर्मी रोजाना सुबह खंभे से सटे डिवाडर के किनारे झाडू भी लगाती हैं। वहीं कई लोग रोजाना डिवाडर के बीच खुली जगहों से सड़क पार करते हैं। ऐसे में नंगे तारों की वजह से अगर किसी तरह का कोई हादसा होता है। तो फिर इसके लिए जिम्मेवार कौन होगा। जब इस मामले की नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी से बात की तो ।उनसे पूछा कि शहर में कितनी लाइट लगी है।चेयरपर्सन को बताने में वक्त लगा और कहती नजर आई सभी लाइटों ठीक है और तारो पर टेप लगा रखी है। फिर भी अगर कोई स्टेट लाइटर खुली पड़ी है। तो उसे जल्दी से रिपेयर करा कर ठीक करा दिया जाएगा। चेयर पर्सन साफ तौर पर नगर परिषद के स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग के ठेकेदार का पक्ष लेते हुए दिखाई दी। चेयर चेयरपर्सन मानने को तैयार ही नहीं थी कि में स्ट्रीट लाइटों की तारीख खुले में नंगी पड़ी है।



बाइट रजनी विरमानीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.