सोनीपत: हरियाणा में हुए एचपीएससी भर्ती घोटाले (HPSC Recruitment Scam Case) को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद जगह- जगह बयान दे रहे है कि सोनीपत के विधायक और सांसद गीता पर हाथ रख कर कसम खाये की इन्होंने पैसे नहीं खाये. जयहिंद ने यह बात सोनीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कही है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर नौकरियों के मामले में जमकर हमला बोला. नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. इस वजह से युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही हैं.
हरियाणा सरकार का एक नियम है जिसमें वह देखती है कि क्या लड़की के भाई को नौकरी मिली है. अगर मिली है तो पांच नंबर नहीं दिए जाते हैं लेकिन लड़की की शादी होने के बाद वह अपने मायके चली जाती है. तब क्या उसका भाई उसका घर चलाता है. सरकार दावा करती है कि उनकी सरकार में कोई पर्ची खर्ची नहीं है लेकिन बगैर पैसे सरकार में कोई नौकरी नहीं मिल रही है. अगर बगैर पैसे नौकरी मिल रही है तो सोनीपत के विधायक या सांसद गीता पर हाथ रख शपथ ले कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है. बेरोजगारी के कारण प्रदेश के युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं.
वहीं नवीन जयहिंद ने कहा कि अजय नागर छोटी मछली था. इसके पास से करोड रुपए बरामद हुए. अजय नागर ने सरकार के दो मंत्रियों के नाम भी लिए थे. इसके बाद लग रहा है कि सरकार ही भ्रष्टाचारी है. अगर भ्रष्टाचारी नहीं है तो कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई. नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार के मंत्री शपथ ले लें. वह 17 तारीख को चंडीगढ़ के मटका चौक पर गोमूत्र और उपले लेकर जाएंगे प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें-नवीन जयहिंद पर शिक्षा मंत्री ने किया पलटवार, बोले- पहले देख लें खुद का स्टेटस
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC की ओर से ली जाने वाली डेंटल सर्जन भर्ती की परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट खाली छोड़ने वालों का चयन करने का खुलासा किया था. 17 नवंबर को भिवानी निवासी नवीन पंचकूला में 20 लाख रुपये लेते पकड़ा गया था. वहीं से इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर (HPSC Deputy Secretary Anil Nagar) के असिस्टेंट अश्विनी के झज्जर स्थित घर में रेड मारकर एक करोड़ आठ लाख रुपये बरामद किए. तब अश्विनी ने ही खुलासा किया कि इसमें से 90 लाख रुपये अनिल नागर के हैं. इसके बाद विजिलेंस के कहने पर अश्विनी HPSC हैडक्वार्टर में बैठने वाले वर्ष 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी अनिल नागर को उनके दफ्तर में 90 लाख रुपए देने पहुंचा. जैसे ही अनिल नागर ने कैश लिया, विजिलेंस ने उसे पकड़ लिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP