सोनीपत : सोनीपत के पिपली गांव के पास (Pipli Village Sonipat) में शुक्रवार को भयंकर सड़क (Road Accident In Sonipat) हादसा हो गया. दरअसल यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े एक मां-बेटे को कुचल दिया. इस हादसे में 37 साल की महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया.
सोनीपत के रभड़ा गांव की रहने वाली महिला लता अपने बेटे वंश के साथ गांव से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान उसकी स्कूटी पिपली गांव के रास्ते में खराब हो गई. थोड़ी ही देर बाद रास्ते में महिला का भाई मिल गया. उसके भाई ने लता से कहा कि वह स्कूटी ठीक करवाने के लिए मैकेनिक को बुलाकर आ रहा है. तब तक आप यही खड़े रहो. भाई के जाने के बाद लता अपने बेटे वंश के साथ वहीं रोड के किनारे खड़ी हो गई.
इसी बीच पीपली गांव की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बड़ा हादसा: पेड़ से टकराकर कार खदानों में गिरी, 5 लोगों की मौत
हादसे की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि पिपली के पास इनकी बाइक खराब हो गई थी तो मृतक वंश का मामा इनकी स्कूटी लेकर मिस्त्री को लेने चला गया. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App