सोनीपत: हरियाणा और पंजाब के साथ पूरे देश का किसान 3 नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहा है. पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों के मुद्दे पर राई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मोहन लाल बड़ोली ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ खास बातचीत की.
बीजेपी विधायक ने कहा कि ये तीनों कानून किसानों के हितैषी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर कह चुके हैं कि एमएसपी से कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. जब तक संविधान रहेगा, तब तक एमएसपी रहेगा.
मोहनलाल बडोली ने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से इन बिलों को लेकर उन्होंने किसानों को बहकाया है वो गलत है. जो किसान यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं वो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं ना कि किसान, कैप्टन अमरिंदर ने इस पूरे आंदोलन को खड़ा किया है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर ने ये इसलिए किया है ताकि उन्हें चुनाव में फायदा मिल सके, पूरी योजना के तहत किसानों को यहां लाया गया है ताकि चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके. मोहनलाल बडोली ने आंदोलन कर रहे किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो निरंकारी मैदान में अपना प्रदर्शन करें क्योंकि नेशनल हाईवे रोककर वो जनता को परेशान कर रहे हैं. मोहनलाल बडोली ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि वो किसानों को मुद्दे पर राजनीति ना करें. क्योंकि किसान देश का पेट पालता है.