सोनीपत: विधायक निर्मल चौधरी ने सोमवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर हलके के लोगों की समस्याएं सुनी. दरबार में आई समस्याओं का निवारण करते हुए विधायक ने संबधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के आदेश दिए.
दरबार में पांची गुजरान गांव के पूर्व सरपंच हरि ने गांव में 1 हजार वर्ग फूट सड़क की जर्जर हालत को ठीक करवाने की मांग की. खेड़ी गुज्जर गांव के गरीब व जरूरतमंद लोगों ने गांव में मनरेगा को शुरू करवाने की गुहार लगाई. अटायल गांव में ग्रामीणों ने गांव में पेयजल समस्या के समाधान की मांग करते हुए गांव में माता वाली जगह पर जनस्वास्थ्य विभाग का नया ट्यूबवेल लगवाने की गुहार लगाई. जिस पर विधायक ने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन से बात कर समाधान के आदेश दिए.
विधायक निर्मल चौधरी ने हलके के लोगों से आह्वान किया कि उन्हें जो ताकत मिली है वो जनता की दी ताकत है. इसलिए जनता को अपने कामों के लिए परेशान होने की जरूरत नही है. लोगों की समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार को अपने कार्यालय पर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी.
विधायक निर्मल चौधरी ने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए हलके के गांव कामी और लड़सौली में नया ट्यूबवेल लगवाया जाएगा. इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने डीएनआईटी लगा दी है.
ये भी पढ़ें- एसवाईएल पर पंजाब ने फंसाया नया पेंच, कैप्टन अमरिंदर बोले यमुना का पानी भी किया जाए शामिल