सोनीपत: लॉकडाउन की वजह से देश में लाखों मजदूर और दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों के लिए खाने का संकट आ गया है. उनके पास ना तो काम है और ना ही घर में खाना. जिसकी वजह से वो लोग अपने घरों की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं. वो भूखे प्यासे ही सैकड़ों किलोमीटर का रास्ता पैदल नाप रहे हैं.
सोनीपत में भी ऐसे सैकड़ों मजदूर मिले जो पैदल-पैदल हाईवे पर चलते नजर आए. सैकड़ों की संख्या में सोनीपत पहुंचे इन मजदूरों को उत्तरप्रदेश, राजस्थान या फिर उत्तराखंड जाना है. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि इन्हें अभी हजारों किलोमीटर पैदल यात्रा तय करनी है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. लॉकडाउन के बीच अपने घर लौटने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो लॉकडाउन के बीच अपने घर लौटने वाले लोगों की संख्या वहां बढ़ती जा रही है. ट्रेन और फ्लाइट की सुविधाएं पूरी तरह से बंद हैं, जिसके कारण मजदूर पैदल ही घर जाने को मजबूर हैं.