सोनीपत: कुख्यात बदमाश राजू बसोदी और मोनू ललहेड़ी गैंग के सदस्यों में सोनीपत जिला जेल में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में खुद बदमाश मोनू ललहेड़ी भी शामिल रहा. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिससे जेल में अफरा-तफरी मच गई. जेल के सुरक्षाकर्मियों को हालात सामान्य करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया.
दोनों गैंग के सदस्यों पर बैरक से बाहर निकलने पर लगी रोक
इस मारपीट के बाद दोनों गैंग लीडर और उनके खास साथियों पर बैरक से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई. सभी को खाना बैरकों के अंदर ही दिया जाएगा. बता दें कि, सोनीपत जिला जेल में कुख्यात बदमाश राजू बसोदी और मोनू ललहेड़ी बंद हैं साथ ही इनके गैंग के कई सदस्य भी यहां हैं. राजू और मोनू में दो सप्ताह से तनाव चल रहा था.
ये भी पढ़ें- कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेदांता की नर्स ने की सुसाइड की कोशिश
राजू जेल में भी अपना दबदबा कायम करना चाहता है, जबकि मोनू का पहले से ही वर्चस्व है. जेल में बंद कुछ नवयुवकों को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों प्रयासरत हैं. इसको लेकर दोनों में तनाव बना हुआ था. जेल अधिकारी ध्यान रखते हैं कि यह आमने-सामने ना आए. दोनों को अधिकारियों ने व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी भी दी थी.
खाना बांटते वक्त हुआ था झगड़ा
गुरुवार को जेल में खाना बांटा जा रहा था. इसी दौरान राजू बसोदी और मोनू ललहेड़ी गैंग के दो सदस्यों में मारपीट होने लगी. देखते ही देखते दोनों गैंग मारपीट में शामिल हो गए. मोनू भी मारपीट में शामिल हो गया. दोनों बैरकों के 25-30 सदस्य आपस में भिड़ गए. ये देखकर खाना ले रहे अन्य कैदी भयभीत हो गए.
जेल में अलार्म बजाकर सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया. जेल अधीक्षक और जेल उपाधीक्षक भी तुरंत मौके पर पहुंच गए. सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों गैंग के सदस्यों को अलग-अलग किया. हालात सामान्य होने में एक घंटे का समय लग गया. जिसके बाद जेल अधिकारियों ने दोनों को अलग-अलग बैरक में बंद कर दिया. मारपीट को लेकर दोनों गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कैथल: दो पक्षों में हुई लड़ाई को सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर हुई पत्थरबाजी