सोनीपत: तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. बुधवार को सरकार के साथ किसानों की एक अहम बैठक हुई थी. जिसमें सरकार ने किसानों को एक प्रस्ताव दिया था. गुरुवार को सभी किसान संगठन उस प्रस्ताव पर विचार विचार विमर्श करेंगे. जिसके लिए सोनीपत सिंधु बॉर्डर पर किसान नेताओं का मीटिंग में पहुंचना शुरू हो चुका है.
किस प्रस्ताव के लिए हो रही है बैठक
बता दें कि सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाएगी. एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनो हों. गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर इसी मामले में आज बैठक होने वाली है. उसके बाद 22 जनवरी को होनी वाली वार्ता में जवाब देंगे.
क्या हुआ था बुधवार की बैठक में?
बुधवार को हुई बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हमारी कोशिश थी कि कोई निर्णय हो जाए. किसान यूनियन कानून वापसी की मांग पर थी और सरकार खुले मन से कानून के प्रावधान के अनुसार विचार करने और संशोधन करने के लिए तैयार थी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय के लिए कृषि सुधार कानूनों को स्थगित किया है. सरकार 1-1.5 साल तक भी कानून के क्रियान्वयन को स्थगित करने के लिए तैयार है. इस दौरान किसान यूनियन और सरकार बात करें और समाधान ढूंढे.