ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर: किसान आंदोलन को तेज करने की कवायद में जुटे पंजाबी सिंगर, बोले- शांतिपूर्ण जारी रहेगा आंदोलन

सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा और पंजाबी सिंगर्स के बीच बैठक हुई. बैठक में पंजाबी सिंगर बब्बू मान समेत कई बड़े कलाकार मौजूद रहे.

Punjabi Singer Singhu Border
Punjabi Singer Singhu Border
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 10:13 AM IST

सोनीपत: तीन कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन दिल्ली से लगती सीमाओं पर जारी है. वीरवार को सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा और पंजाबी सिंगर्स के बीच अहम बैठक हुई. बैठक में पंजाबी सिंगर बब्बू मान, जस बाजवा, सिप्पी गिल, अभिनेत्री गुल पनाग मौजूद रहे. बैठक के बाद किसान नेताओं और पंजाबी सिंगर्स ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने कहा कि इस बैठक में किसान आंदोलन को तेज करने का फैसला किया गया. बब्बू मान ने कहा कि किसान आंदोलन को और तेज किया जाएगा. जिसके तहत युवाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाएगा. धान की रोपाई का समय पूरा होने वाला है. जिसके बाद आंदोलन में किसानों की संख्या और बढ़ जाएगी. बब्बू मान ने कहा कि जबतक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे. तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

पंजाबी सिंगर और किसान नेताओं के बीच बैठक

ये भी पढ़ें- आमने-सामने किसान और प्रशासन! पुलिस ने कहा सख्ती से निपटेंगे, किसानों ने बुलाई महापंचायत

बब्बू मान ने कहा कि हम सभी को किसान आंदोलन से जुड़े सवाल तैयार करने हैं. जिसका बड़े स्तर पर प्रचार करना है. फिर इन सवालों को हर नेता से पूछना है. ताकि हमें भी किसान आंदोलन पर उनके रुख का पता चल सके. बब्बू मान ने कहा कि हमें आंदोलन के तेज करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके चल रहा है और ऐसे ही चलता रहेगा, चाहे पांच साल हो जाए या दस साल.

सोनीपत: तीन कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन दिल्ली से लगती सीमाओं पर जारी है. वीरवार को सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा और पंजाबी सिंगर्स के बीच अहम बैठक हुई. बैठक में पंजाबी सिंगर बब्बू मान, जस बाजवा, सिप्पी गिल, अभिनेत्री गुल पनाग मौजूद रहे. बैठक के बाद किसान नेताओं और पंजाबी सिंगर्स ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने कहा कि इस बैठक में किसान आंदोलन को तेज करने का फैसला किया गया. बब्बू मान ने कहा कि किसान आंदोलन को और तेज किया जाएगा. जिसके तहत युवाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाएगा. धान की रोपाई का समय पूरा होने वाला है. जिसके बाद आंदोलन में किसानों की संख्या और बढ़ जाएगी. बब्बू मान ने कहा कि जबतक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे. तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

पंजाबी सिंगर और किसान नेताओं के बीच बैठक

ये भी पढ़ें- आमने-सामने किसान और प्रशासन! पुलिस ने कहा सख्ती से निपटेंगे, किसानों ने बुलाई महापंचायत

बब्बू मान ने कहा कि हम सभी को किसान आंदोलन से जुड़े सवाल तैयार करने हैं. जिसका बड़े स्तर पर प्रचार करना है. फिर इन सवालों को हर नेता से पूछना है. ताकि हमें भी किसान आंदोलन पर उनके रुख का पता चल सके. बब्बू मान ने कहा कि हमें आंदोलन के तेज करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके चल रहा है और ऐसे ही चलता रहेगा, चाहे पांच साल हो जाए या दस साल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.