सोनीपत: पिछले 6 दिनों से किसान हरियाणा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर डेरा डाले बैठे हुए हैं जिसकी वजह से जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं अब इस आंदोलन की वजह से कुछ चिंताजनक तस्वीरें भी सामने आने लगी है. सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर जहां कच्चे माल से भरे ट्रक फंसे हुए हैं तो वहीं आर्मी के लिए दवाइयां ले जा रहे ट्रक भी यहां पर पिछले 5 दिनों फंसे हुए हैं. ट्रक चालकों के अनुसार वो दिल्ली से लद्दाख के लिए दवाइयां लेकर निकले थे, लेकिन अब वो सिधु बॉर्डर पर फंस गए हैं.
ट्रक चालकों का कहना है कि कुछ समय बाद लद्दाख में ब्रफबारी शुरु हो जाएगी और रास्ते बंद कर दिए जाएंगे जिसकी वजह से वो आगे नहीं जा पाएंगे. उन्होंने प्रशासन से मांग की है और कहा कि जल्द ये रास्ता खुलवाया जाए और उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाए. ट्रक चालक का कहना है कि देश में कहीं भी, कोई भी दिक्कत होती है तो सबसे ज्यादा समस्या ट्रक चालकों को ही होती है चाहे वो लॉक डाउन हो या फिर कोई आंदोलन.
ये भी पढ़िए: दिल्ली पुलिस ने सील किया औचंदी बॉर्डर, घंटों बीच रास्ते में फंसे रहे वाहन
वहीं सोनीपत डीसी और एसपी ने कहा है कि दवाइयों और कच्चे माल के ट्रकों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है और उनके संज्ञान में ये मामला फिलहाल अभी आया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन ट्रकों को निकलवाने का कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि जब किसी ट्रक को बाहर निकालने की बात की जाती है तो वहां मौजूद किसान हंगामा करना शुरु कर देतें हैं.