सोनीपत: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. कोरोना को हराने के लिए सरकार लॉकडाउन का सहारा ले रही है. साथ ही समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर लोगों को कोरोना से बचाव की मुहिम चलाई जा रही है.
बता दें कि सोनीपत में चार मुख्य चौराहों पर स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं. सोनीपत के अग्रसेन चौक, सुभाष चौक और छोटू राम चौक पर इंडियन नेशनल लोक दल के कार्यकर्ताओं ने महाराजा अग्रसेन, छोटू राम और सुभाष चौक की प्रतिमाओं पर मास्क पहना दिए.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग
बता दें कि इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता महावीर शर्मा ने कहा कि देश भर में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने देश के स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर मास्क लगाकर यह संदेश दिया है कि आप जब भी घर से निकलो तो मास्क लगाकर निकलो और कोरोना महामारी को हराओ.
ये भी पढ़ें: अनिल विज की चिंता वाजिब लेकिन रेवेन्यू के लिए ढील जरूरी- निशान सिंह