ETV Bharat / state

AN-32 विमान हादसे में सोनीपत के पंकज शहीद, परिजन बोले, सरकार ने पूछा तक नहीं

अरुणाचल प्रदेश में हुए विमान हादसे में सोनीपत का भी एक जवान शहीद हो गया. शहीद के परिजनों ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

पंकज सांगवान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 10:47 PM IST

सोनीपतः भारतीय वायुसेना के लापता हुए एएन-32 विमान के 11वें दिन सेना के अधिकारियों ने पुष्टि कर दी कि प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. इस विमान में हरियाणा के दो जवान एयर ट्रैफिक सर्विस में तैनात थे. जिनमें सोनीपत के पंकज सांगवान और पलवल के पायलेट आशीष तंवर शामिल थे. भारतीय वायुसेना के इस विमान में गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले 22 वर्षीय पंकज सांगवान एयर मेन के पद पर तैनात था. सूचना मिलने के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल है.

शहीद की खबर सुनते ही पूरे गांव में पसरा मातम

पंकज सांगवान के परिजनों ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाये हैं. परिजनों का कहना है कि सरकारें बड़ी-बड़ी बातें तो जरूर करती हैं लेकिन समय पर ध्यान नहीं देती. हालांकि पंकज के माता-पिता को अभी तक इस दुःखद सूचना की जानकारी नहीं दी गई है.

इस सूचना के बाद पूरे देश में एक शोक की लहर है. पंकज सांगवान अपने परिवार का एकलौता बेटा था. 22 वर्षीय पंकज सांगवान 1 जुलाई 2015 को वायुसेना में भर्ती हुआ और एयर ट्रैफिक सर्विस में तैनात था. पंकज के परिवार में पंकज की मां सुनीता कुमारी, पिता धर्मबीर सांगवान, दादा कपूर सांगवान का सूचना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि भारतीय वायुसेना का विमान एएन-32 लापता चल रहा था, जिसका दो दिन पहले एमआई-17 हेलीकॉप्‍टर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पता चला था. करीब 9 दिनों के बाद विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला. भारतीय वायुसेना, सेना और नागरिक प्रशासन की संयुक्त टीम क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को हवाई सर्वे कर रही थी, उसी समय अरुणाचल प्रदेश में विमान का मलबा पाया गया था. इस विमान में वायुसेना के 13 सदस्य मौजूद थे. इन 13 लोगों ने 3 जून को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका के लिए जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी.

सोनीपतः भारतीय वायुसेना के लापता हुए एएन-32 विमान के 11वें दिन सेना के अधिकारियों ने पुष्टि कर दी कि प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. इस विमान में हरियाणा के दो जवान एयर ट्रैफिक सर्विस में तैनात थे. जिनमें सोनीपत के पंकज सांगवान और पलवल के पायलेट आशीष तंवर शामिल थे. भारतीय वायुसेना के इस विमान में गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले 22 वर्षीय पंकज सांगवान एयर मेन के पद पर तैनात था. सूचना मिलने के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल है.

शहीद की खबर सुनते ही पूरे गांव में पसरा मातम

पंकज सांगवान के परिजनों ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाये हैं. परिजनों का कहना है कि सरकारें बड़ी-बड़ी बातें तो जरूर करती हैं लेकिन समय पर ध्यान नहीं देती. हालांकि पंकज के माता-पिता को अभी तक इस दुःखद सूचना की जानकारी नहीं दी गई है.

इस सूचना के बाद पूरे देश में एक शोक की लहर है. पंकज सांगवान अपने परिवार का एकलौता बेटा था. 22 वर्षीय पंकज सांगवान 1 जुलाई 2015 को वायुसेना में भर्ती हुआ और एयर ट्रैफिक सर्विस में तैनात था. पंकज के परिवार में पंकज की मां सुनीता कुमारी, पिता धर्मबीर सांगवान, दादा कपूर सांगवान का सूचना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि भारतीय वायुसेना का विमान एएन-32 लापता चल रहा था, जिसका दो दिन पहले एमआई-17 हेलीकॉप्‍टर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पता चला था. करीब 9 दिनों के बाद विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला. भारतीय वायुसेना, सेना और नागरिक प्रशासन की संयुक्त टीम क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को हवाई सर्वे कर रही थी, उसी समय अरुणाचल प्रदेश में विमान का मलबा पाया गया था. इस विमान में वायुसेना के 13 सदस्य मौजूद थे. इन 13 लोगों ने 3 जून को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका के लिए जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी.

Intro:Gohana newsBody:
अरुणाचल प्रदेश में क्रेश हुए एयरफोर्स के विमान ए एन-32 में सवार 13 जवानों के शहीद होने की हुई पुष्टि
सोनीपत के कोहला गांव निवासी एयरमैन पंकज सांगवान के गांव में पसरा मातम
परिजनों ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

एंकर-अरुणाचल प्रदेश में क्रेश हुए एयरफोर्स के विमान ए एन-32 में सवार 13 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है..सोनीपत के कोहला गांव निवासी एयरमैन पंकज सांगवान के गांव में मातम पसरा हुआ है..एयरफोर्स के इस विमान में 22 साल का पंकज सांगवान भी सवार था..पंकज ने 2 साल पहले एयरफोर्स में बतौर एयरमैन भर्ती हुआ था ..
वीओ- 1 पंकज सांगवान के परिजन ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं पंकज सांगवान अपने परिवार में इकलौती संतान था.. इसके बाद घर और गांव में मातम पसरा हुआ है.. परिजनों का कहना है कि सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती थी , अगर सरकार समय पर ध्यान देती तो ऐसा नही होता, हालांकि पंकज के माता पिता को इस दुःखद सूचना की जानकारी अभी तक नही दी गई है।
बाइट-सुनील-परिजन
बाइट-जोगिंदर-सरपंचConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.