सोनीपत: जिला सोनीपत के गन्नौर के गांधीनगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनीपत गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया और पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के नोट स्थित गांधीनगर की रहने वाली शिवानी की शादी तेजपाल के साथ हुई थी और देर रात उसने आत्महत्या कर ली और उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष के 4 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है और परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शिवानी को उसका पति तेजपाल उसका ससुर जेठ जेठानी देश के लिए तंग करते थे और उसके साथ मारपीट की जाती थी जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है और पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पानीपत में महिला हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मामले की जानकारी देते हुए अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गांधीनगर की रहने वाली शिवानी पत्नी तेजपाल ने आत्महत्या कर ली है और उसके शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Rohtak में ई-टेंडरिंग के विरोध में बवाल, सरपंचों ने रोड जाम कर जताया विरोध
ये भी पढ़ें- दो युवकों के जिंदा जलाने का मामला: आरोपी श्रीकांत के बच्चे का पोस्टमार्टम होगा, कब्र से निकाला गया शव