सोनीपत: गोशाला से गाय खरीद कर ला रहे एक व्यक्ति पर तीन युवकों ने डंडों से हमला कर दिया. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर उसकी गायों को भी खोलकर भगा दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों हमलावर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित जगदीश ने बताया कि वो कुंडली गांव का रहने वाला है और पिछले करीब दो साल से बड़ी गांव में अपनी बेटी के पास रह रहा है.
शिकायत में उसने बताया कि वो और उसका एक साथी गोशाला से दो गाय खरीद कर ला रहा था. गायों को उन्होंने बैलगाड़ी के पीछे बांध रखा था. जब वो शाहपुर रोड पर गांव बड़ी के नजदीक पहुंचे तो वहां शराब के ठेके के पास गांव बड़ी निवासी कपिल, अशोक और बंटी ने उन्हें रोका और पूछने लगे कि गाय कहां से ला रहे हैं. इस पर उन्होंने बताया कि वो गाय शाहपुर तगा गोशाला से खरीद कर लाए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में इस बार 9 लाख टन धान की खरीद कम होने की उम्मीद, MSP पर खरीदी जाएगी मूंगफली
इसके बाद उन तीनों ने उनसे गोशाला की रसीद छीनी और गायों को बुग्गी से खोलकर भगा दिया. फिर पीड़ित की पिटाई की. शोर मचाने पर हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर थाना बड़ी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.