सोनीपत: एक तरफ जहां लोगों को कोरोना का डर सता रहा है तो दूसरी तरफ ब्लैक फंगस से भी लोगों में दहशत फैली हुई है. इसी बीच सोनीपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.
सोनीपत के मॉडल टाउन निवासी व मेडिकल स्टोर संचालक ओम सिंह ने कोरोना और ब्लैक फंगस के डर से ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा ओम सिंह की जेब से मिले सुसाइड नोट से हुआ है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ब्लैक फंगस: फरीदाबाद में वक्त पर इंजेक्शन नहीं मिला तो निकालनी पड़ी बुजुर्ग की आंख
ओम सिंह की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि वह सोनीपत के मॉडल टाउन का रहने वाला है और एक मेडिकल स्टोर चलाता है. उसे कोरोना और ब्लैक फंगस से डर लगा हुआ है. इन्हीं के डर से वह आत्महत्या कर रहा है. मेरा परिवार मुझसे बहुत प्यार करता है और किसी को भी परेशान ना किया जाए.
जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास नर्सरी के सामने ट्रेन के सामने कूदकर एक मेडिकल स्टोर संचालक ने आत्महत्या की है. मृतक सोनीपत के मॉडल टाउन का रहने वाला ओम सिंह है, जो एक मेडिकल स्टोर चलाता था. उनकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि वह कोरोना और ब्लैक फंगस के डर से सुसाइड कर रहा है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढे़ं- जिन्हें कोरोना नहीं हुआ उनको क्यों हो रहा ब्लैक फंगस, डॉक्टर ने बताए ये कारण