ETV Bharat / state

सोनीपत में घरेलू कलह के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर किया सुसाइड

सोनीपत के गन्नौर में घरेलू कलह की वजह से एक हंसता खेलता परिवार उजाड़ गया. बड़ी गांव में किराए के मकान में रहने वाले पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया गया है.

HUSBAND KILLS WIFE IN SONIPAT
सोनीपत में घरेलू कलह के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर किया सुसाइड
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 4:53 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां घरेलू कलह की वजह से एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर (husband kills wife in sonipat) दी. इसके बाद उसने खुद फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतकों की शिनाख्त लोकेश और सुनीता के रूप में हुई है. मकान मालिक की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया है. पुलिस ने मकान मालिक के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला लोकेश (27 साल) मूलरूप से यूपी के मथुरा जिले के सकना गांव का रहने वाला (Sakna Village Of Mathura) था. वे पिछले तीन साल से अपनी पत्नी सुनीता के साथ बड़ी गांव में किराए पर रह रहा था. ये दोनों पति-पत्नी मेहनत-मजदूरी कर परिवार चला रहे थे. मकान मालिक ने बताया कि उन्हें सोमवार को सूचना मिली थी कि लोकेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद वह बड़ी गांव पहुंचा तो देख कि कमरे का दरवाजा बंद था.

डीएसपी आत्माराम

देवेंद्र ने बताया कि दरवाजा तुड़वाने के बाद देखा तो सुनीता का पति लोकेश अंदर फंदे पर लटका (Husband Hanged Himself) था. वहीं उसकी पत्नी सुनीता कमरे में बेड पर मृत पड़ी थी. उसके नाक और गले पर निशान थे. यही नहीं सुनीता के मुंह व नाक से खून बह रहा था. इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

देवेंद्र की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद एफएसएल की टीम को बुलाकर सुबूत जुटाए. उसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सोनीपत (Civil Hospital Sonipat) भिजवा दिया. फिलहाल लोकेश और सुनीता के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. दोनों के परिवारवालों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी आत्माराम ने बताया कि इस पूरे मामले में हम गहनता से जांच कर रहे हैं. शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि पति लोकेश ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की है. इसके बाद उसने भी सुसाइड कर लिया.

ये भी पढ़ें-सोनीपत में घरेलू कलह के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, देवर से हुई थी दूसरी शादी

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां घरेलू कलह की वजह से एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर (husband kills wife in sonipat) दी. इसके बाद उसने खुद फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतकों की शिनाख्त लोकेश और सुनीता के रूप में हुई है. मकान मालिक की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया है. पुलिस ने मकान मालिक के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला लोकेश (27 साल) मूलरूप से यूपी के मथुरा जिले के सकना गांव का रहने वाला (Sakna Village Of Mathura) था. वे पिछले तीन साल से अपनी पत्नी सुनीता के साथ बड़ी गांव में किराए पर रह रहा था. ये दोनों पति-पत्नी मेहनत-मजदूरी कर परिवार चला रहे थे. मकान मालिक ने बताया कि उन्हें सोमवार को सूचना मिली थी कि लोकेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद वह बड़ी गांव पहुंचा तो देख कि कमरे का दरवाजा बंद था.

डीएसपी आत्माराम

देवेंद्र ने बताया कि दरवाजा तुड़वाने के बाद देखा तो सुनीता का पति लोकेश अंदर फंदे पर लटका (Husband Hanged Himself) था. वहीं उसकी पत्नी सुनीता कमरे में बेड पर मृत पड़ी थी. उसके नाक और गले पर निशान थे. यही नहीं सुनीता के मुंह व नाक से खून बह रहा था. इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

देवेंद्र की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद एफएसएल की टीम को बुलाकर सुबूत जुटाए. उसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सोनीपत (Civil Hospital Sonipat) भिजवा दिया. फिलहाल लोकेश और सुनीता के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. दोनों के परिवारवालों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी आत्माराम ने बताया कि इस पूरे मामले में हम गहनता से जांच कर रहे हैं. शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि पति लोकेश ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की है. इसके बाद उसने भी सुसाइड कर लिया.

ये भी पढ़ें-सोनीपत में घरेलू कलह के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, देवर से हुई थी दूसरी शादी

Last Updated : Aug 16, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.