सोनीपत: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए लोगों से रुपये ठगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. आरोपित श्यामलाल गन्नौर के बीएसटी कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपित को पुलिस ने अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस लोगों से ठगे गए रुपये बरामद करने का प्रयास करेगी.
बता दें कि गांव खेड़ी तगा निवासी सादिक ने थाना बड़ी में शिकायत दी थी कि करीब एक साल पहले उसके गांव का वेदपाल बीएसटी कॉलोनी निवासी श्याम लाल को लेकर आया और कहने लगा की ये एडीसी कार्यालय का कर्मचारी है. वेदपाल ने उसे बताया कि श्यामलाल गरीबी रेखा के मकानों के सर्वे के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत आया है.
वेदपाल ने उसे बताया कि श्याम लाल को 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत दोगे तो उसके नए मकान के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये उसके खाते मे आ जाएंगे. जिसके बाद उसने नए मकान के लालच मे 20 हजार रुपये की रिश्वत श्याम लाल को वेदपाल के माध्यम से दे दी. फिर कुछ दिन बाद उसके लड़के सोनू की एडीसी कार्यालय में चपरासी की नौकरी लगवाने के लिए 20 हजार रुपये की फिर मांग की. जिसके उसने श्याम लाल को 20 हजार रुपये दे दिए. इसके कुछ ही दिन बाद उसके बेटे की बहू को आंगनबाड़ी मे लगवाने के लिए 15 हजार रुपये की और मांग की. जिसके बाद उसने श्यामलाल को 10 हजार रुपये नकद और 5 हजार रुपये उसके बैंक में जमा करवा दिए. बार-बार मांग कहने के बाद भी श्यामलाल ने उसे न तो मकान के पैसे दिलाए और न ही उसके बेटे और बहू की नौकरी लगवाई.
पीड़ित का कहना है कि वेदपाल और श्यामलाल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. दोनों आरोपितों ने इसी तरह आस-पास के गांवो में लोगों के पैसे ठग लिए हैं. सादिक ने आरोपित श्यामलाल और वेदपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
थाना बड़ी प्रभारी सुमित कुमार का कहना है कि पुलिस ने सादिक की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपित श्याम लाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित श्यामलाल को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस लोगों से ठगे गए रुपयों की रिकवरी करने का प्रयास करेगी. जल्द ही मामले में आरोपित दूसरे आरोपित वेदपाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने की SET की रिपोर्ट खारिज, सीएम बोले- किसी के ना मानने से व्यवस्था नहीं चलती