सोनीपत: खरखौदा शहर का बाजार लॉकडाउन के दौरान ज्यादा भीड़ होने के चलते 13 मई को बंद कर दया गया था. जिला उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह के आदेश अनुसार उस बाजार की कुछ चुनिंदा दुकानें फिर से खुलने जा रही हैं, जिसमें डेयरी उत्पाद से सम्बंधित दुकानें सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक खुलेंगी.
कृषि कार्यों जैसे खाद, बीज, दवाइयों के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक, और सभी किराना दुकानें, गाड़ियों के शोरूम, ऑटोमोबाइल वर्क शॉप व सभी भवन निर्माण से सम्बंधित जैसे लकड़ी, पत्थर, बिल्डिंग मेटेरियल, लोहे की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फिर से खोला जा रहा है.
उपमण्डल अधिकारी कुमारी श्वेता सुहाग ने विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के आदेश से अवगत कराया. बताई गई सभी दुकानों के लिए अलग से कोई पास जारी नहीं किया जाएगा.
पिछली बार लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग नही थी, इसलिए खरखौदा की मार्केट को बंद करा दिया गया था, लेकिन अबकी बार सख्ती के साथ आदेशों का पालन करवाया जाएगा. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
उन्होंने ये भी बताया कि एक समय मे केवल 3 व्यक्ति ही दुकान में काम करेंगे और बताया कि मंगलवार से ये दुकानें नियमित रूप से खुलेंगी. वहीं बताए गए समय के बाद अगर कोई दुकान खुली मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.