ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शराब ठेकों की नीलामी, 74 में से 48 जोन बिके

author img

By

Published : May 25, 2023, 9:11 PM IST

हरियाणा एसटीएफ और सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमों के साए में शराब के ठेकों की बोली हुई. 74 जोन में से 48 जोन बिके 26 जोन की बोली अगले सप्ताह होगी. सोनीपत शराब ठेकेदारों ने अबकी बार सरकार को 33 फीसदी अधिक रेवेन्यू दिया है.

Liquor shop auctioned in Sonipat
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शराब ठेकों की नीलामी

सोनीपत:आज सोनीपत के आबकारी विभाग में शराब 74 जोनों के लिए शराब के ठेकेदारों ने ऑनलाइन बोली लगाई. 74 जोनों में से 48 जोन 321 करोड़ रुपए बिके जबकि 26 जोनों के लिए किसी भी शराब ठेकेदार ने अपनी रुचि खरीदने के लिए नही दिखाई. लेकिन, 48 जोनों ने आबकारी विभाग को 321 करोड़ के लगभग का रेवेन्यू दिया. हालांकि आबकारी विभाग को उम्मीद है कि अगले सप्ताह में होने वाली बोली में ना बिकने वाले जोन भी शराब ठेकेदारों द्वारा खरीद लिए जाएंगे.

हरियाणा सरकार ने सोनीपत आबकारी विभाग को अबकी बार 74 शराब के जोनों के लिए 370 करोड़ रुपए रेवेन्यू करने का टारगेट दिया था. आज सोनीपत आबकारी विभाग के दफ्तर में 74 शराब के दोनों के लिए बोली हुई. जिसमें शराब ठेकेदारों ने 48 जोन खरीदने के लिए अपनी रूचि दिखाई और विभाग को 321 करोड़ का रेवेन्यू दिया. जोकि आबकारी विभाग की उम्मीद से 33 प्रतिशत अधिक रहा है.

26 जोन जिनको खरीदने के लिए किसी भी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई उनको भी विभाग ज्यादा रेवेन्यू में भेजने की कोशिश करेगा. ताकि सरकार को आबकारी विभाग 400 करोड़ से ज्यादा का लाभ दे सकें. सोनीपत आबकारी विभाग में मोदी के दौरान हरियाणा एसटीएफ और सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें मौजूद रहे. ताकि कोई भी शरारती तत्वों इस बोली में खलल न डाल सकें.

वहीं, जिन शराब के जोनों की बोली नहीं हुई, उनकी बोली न होने के कारणों पर पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग के अधिकारी भी चिंतन कर रहे हैं और अगले सप्ताह इन जोनों की बोली के लिए ठेकेदारों को निमंत्रण दिया जाएगा. सोनीपत आबकारी विभाग के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत के 74 जोनों में से 48 जोन के लिए बोली हुई. जबकि 26 पर कोई भी बोली लगाने का इच्छुक नहीं था.

ये भी पढ़ें: वॉइस चेंजर से लड़कियों की आवाज निकालकर लोगों बनाता था निशाना, सेक्सटॉर्शन गैंग का सदस्य गिरफ्तार

हमने 48 जोन लगभग 321 करोड़ रुपए में बेचे हैं. जो कि पिछले साल से 33 प्रतिशत ज्यादा है. जिन जोन की बोली नहीं हुई है. उनके लिए अगले सप्ताह फिर से बोली प्रक्रिया शुरू की जाएगी और हमे उम्मीद है कि अबकी बार हम 400 करोड़ रुपए से ज्यादा में शराब के जोन बचेंगे. सरकार ने हमें सोनीपत में आबकारी विभाग की नीति के तहत शराब के ठेके 370 को रुपए में बेचने का टारगेट दिया था. जिसको हम लगभग पूरा कर चुके हैं और अभी भी हमारे पास 26 ऐसे जोन बचे हैं, जिनके लिए आगामी सप्ताह में बोली प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

सोनीपत:आज सोनीपत के आबकारी विभाग में शराब 74 जोनों के लिए शराब के ठेकेदारों ने ऑनलाइन बोली लगाई. 74 जोनों में से 48 जोन 321 करोड़ रुपए बिके जबकि 26 जोनों के लिए किसी भी शराब ठेकेदार ने अपनी रुचि खरीदने के लिए नही दिखाई. लेकिन, 48 जोनों ने आबकारी विभाग को 321 करोड़ के लगभग का रेवेन्यू दिया. हालांकि आबकारी विभाग को उम्मीद है कि अगले सप्ताह में होने वाली बोली में ना बिकने वाले जोन भी शराब ठेकेदारों द्वारा खरीद लिए जाएंगे.

हरियाणा सरकार ने सोनीपत आबकारी विभाग को अबकी बार 74 शराब के जोनों के लिए 370 करोड़ रुपए रेवेन्यू करने का टारगेट दिया था. आज सोनीपत आबकारी विभाग के दफ्तर में 74 शराब के दोनों के लिए बोली हुई. जिसमें शराब ठेकेदारों ने 48 जोन खरीदने के लिए अपनी रूचि दिखाई और विभाग को 321 करोड़ का रेवेन्यू दिया. जोकि आबकारी विभाग की उम्मीद से 33 प्रतिशत अधिक रहा है.

26 जोन जिनको खरीदने के लिए किसी भी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई उनको भी विभाग ज्यादा रेवेन्यू में भेजने की कोशिश करेगा. ताकि सरकार को आबकारी विभाग 400 करोड़ से ज्यादा का लाभ दे सकें. सोनीपत आबकारी विभाग में मोदी के दौरान हरियाणा एसटीएफ और सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें मौजूद रहे. ताकि कोई भी शरारती तत्वों इस बोली में खलल न डाल सकें.

वहीं, जिन शराब के जोनों की बोली नहीं हुई, उनकी बोली न होने के कारणों पर पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग के अधिकारी भी चिंतन कर रहे हैं और अगले सप्ताह इन जोनों की बोली के लिए ठेकेदारों को निमंत्रण दिया जाएगा. सोनीपत आबकारी विभाग के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत के 74 जोनों में से 48 जोन के लिए बोली हुई. जबकि 26 पर कोई भी बोली लगाने का इच्छुक नहीं था.

ये भी पढ़ें: वॉइस चेंजर से लड़कियों की आवाज निकालकर लोगों बनाता था निशाना, सेक्सटॉर्शन गैंग का सदस्य गिरफ्तार

हमने 48 जोन लगभग 321 करोड़ रुपए में बेचे हैं. जो कि पिछले साल से 33 प्रतिशत ज्यादा है. जिन जोन की बोली नहीं हुई है. उनके लिए अगले सप्ताह फिर से बोली प्रक्रिया शुरू की जाएगी और हमे उम्मीद है कि अबकी बार हम 400 करोड़ रुपए से ज्यादा में शराब के जोन बचेंगे. सरकार ने हमें सोनीपत में आबकारी विभाग की नीति के तहत शराब के ठेके 370 को रुपए में बेचने का टारगेट दिया था. जिसको हम लगभग पूरा कर चुके हैं और अभी भी हमारे पास 26 ऐसे जोन बचे हैं, जिनके लिए आगामी सप्ताह में बोली प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.