सोनीपत: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder singh Hooda) सोमवार को सोनीपत स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सोनीपत में लोगों की समस्याएं सुनी और पत्रकारों से रूबरू हुए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन को स्वार्थ का गठबंधन बताते हुए कहा कि लूट मचाने के लिए यह गठबंधन किया है. पांच राज्य में हो रहे चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है और उत्तर प्रदेश और मणिपुर में हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल होती हुई नजर आ रही है. बीजेपी राज में बेरोजगारी चरम पर है, कोरोना काल में सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की भारी कमी है और स्कूलों में शिक्षकों की भरी कमी चल रही है और 134ए के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले नहीं हो रहे हैं. पूरे हरियाणा में बेमौसम बारिश के चलते खराब फसल का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है. हम सरकार से उम्मीद लगा रहे हैं कि वह खराब फसलों की कल से जल्द गिरदावरी करवाएं और किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुढ़ापा पेंशन में कटौती की जा रही है जिसके चलते हरियाणा के बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं. वहीं उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला हुआ, उनकी जांच अभी तक नहीं करवाई जा रही है और सरकार में नौकरियां परचून के भाव से बांटी जा रही है. बीजेपी ने केवल इवेंट मैनेजमेंट के तहत राज्य में काम किया है. 1966 से लेकर 2014 तक हरियाणा सरकार पर 70 हजार करोड़ कर्जा होता था, लेकिन अब वह बढ़कर ढाई लाख करोड़ रुपए हो गया है.
ये भी पढ़ें- 75 प्रतिशत आरक्षण कानून पर रोक को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने उपमुख्यमंत्री को लिया निशाने पर
उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के राज में युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा किया गया. युवाओं को निजी संस्थाओं में 75% आरक्षण का मामला भी हाईकोर्ट में चला गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि हमें तो पहले ही पता था कि यह स्वार्थ का गठबंधन है और प्रदेश को लूटने के लिए यह गठबंधन किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि कांग्रेस की तरफ से किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को दो दो लाख रुपये दिए गए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP