सोनीपत: लोकसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में कृष्णा गहलावत का नाम भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है. इस बाबत कृष्णा गहलावत ने कहा टिकट के बारे में पार्टी हाईकमान ने फैसला करना है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी.
उन्होंने साफ किया कि जब तक पार्टी हाईकमान कोई फैसला नहीं करता तब तक किसी को भी कोई इशारा नहीं है, अगर पार्टी मुझे कोई इस तरह का आदेश देती है तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी और चुनावों के दौरान हमारा मुद्दा विकास, इमानदारी, सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक व्यवस्था रहेगा.
गौरतलब है कि 62 वर्षीय कृष्णा गहलावत बंसीलाल सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. इसके अलावा कृष्णा गहलावत के पास राष्ट्रीय परिषद राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन पद की बड़ी जिम्मेदारी भी है.