सोनीपत: रामचंद्र जांगड़ा को बीजेपी ने तीन बार विधानसभा और एक बार लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब राज्यसभा में जाने का मौका जिया है. जांगड़ा गोहाना से आखिरी बार 2014 में बीजेपी के उम्मीदवार रहे थे. रामचंद्र जांगड़ा ने पार्टी की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद खुशी जाहिर की है.
'संघ की पृष्ठभूमि से निकला हुआ नेता हूं'
राज्यसभा उम्मीदवार रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के साथ काम किया है लेकिन हरियाणा विकास पार्टी का कांग्रेस में विलय होने के बाद मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी क्योंकि मैं संघ की पृष्ठभूमि से निकला हुआ नेता हूं और कांग्रेस मेरे विचारों में नहीं थी. मैंने कांग्रेस को ज्वाइन नहीं किया भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने के बाद मुझे पार्टी की तरफ से बहुत सम्मान मिला.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ः अवैध तरीके से चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार
रामचंद्र जांगड़ा का राजनीतिक कैरियर-
- रामचंद्र जांगड़ा ने राजनीति की शुरूआत छात्र जीवन से 1975 में शुरू की थी.
- 1987 में लोकदल पार्टी से सफीदों विधानसभा से चुनाव लड़ा और हार गए.
- 1991 में हरियाणा विकास पार्टी से विधानसभा से चुनाव लड़ा और हार गए.
- 2004 में करनाल लोकसभा से हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार रहे और हार गए.
- 2004 में ही भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन की. दो बार हरियाणा बीजेपी उपाध्यक्ष रहे.
- भारतीय जनता पार्टी के बैकवर्ड प्रकोष्ठ के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे.
- 2014 में गोहाना विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रहे और हार गए.