सोनीपत: 12वीं का पेपर न देने पर युवक पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि अगवानपुर गांव में आरोपी ने पीड़ित संजीव की गर्दन और पेट पर भी वार किए, जिससे वह घायल हो गया. पीड़ित लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया. चाकू से हमला करने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल लेकर घायल को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया. घायल को परिजनों ने गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत को देखते हुए खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला: जानकारी मुताबिक संजीव दिल्ली कलेक्टर रेट पर ड्राइवर की नौकरी करता है. वह बुधवार को अपने दोस्त के साथ खेत में गया हुआ था. इस दौरान गांव का मनदीप उर्फ मदन मोटरसाइकिल पर उसके पास आया और कहने लगा कि तूने मेरे कहने से पानीपत के लड़के का 12वीं कक्षा का पेपर नहीं दिया. इस प र पीड़ित ने कहा कि वह गलत काम नहीं करता. इसको लेकर मनदीप उर्फ मदन ने अपनी जेब से चाकू निकाला ओर उसकी गर्दन, पेट व कमर पर कई वार किए. जिस कारण वह लहूलुहान हो गया और जमीन पर गिर गया. इसके बाद मनदीप ने कहा कि अगर आगे से तूने मेरे कहने के बाद भी पेपर नहीं दिए तो तुझे जान से मार दूंगा और आरोपी मनदीप मौके से अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया.
यह भी पढ़ें-'नूंह की खूनी सड़क' ने फिर ली 2 लोगों की जान, गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर एक्सीडेंट में बाप-बेटी की मौत
जब उसका दोस्त उसे इलाज के लिए लेकर जा रहा था तो आरोपी मनदीप ने उसका रास्ता रोका और उसे जान से मारने की धमकी दी. घायल के परिजनों को आता देखकर आरोपी मौके से भाग निकला. परिजन उसे गन्नौर सामुदायिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने संजीव को सोनीपत खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया है. इस मामले में जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि घायल की तरफ से पुलिस को शिकायत मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.