सोनीपत: महानगरों, शहरों और कस्बों के बाद कोरोना ने हरियाणा के गांवों में भी पैर पसार लिए हैं. सोनीपत के गांव खूबडू में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन सकते में है. गांव के लोग भी जब तक इस बात को समझ पाते तब तक जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया.
गांव खूबडू के ग्रामीण पूरी तरह से दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. कभी इन लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि हरियाणा के गांवों में भी इस तरह से कोरोना प्रहार करेगा. गांव की सूनी पड़ी हुई गलियां साफ तौर पर बयां कर रही हैं कि कोरोना ने अब गांवों में भी पैर पसार लिए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 85
हरियाणा के अधिकतर गांवों के लोग अभी तक बहुत ही सामान्य ढंग से जी रहे थे लेकिन गांव खूबडू में पांच लोगों के पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों की दिनचर्या ही बदल गयी. हर रोज पशुओं और ट्रेक्टरों के साथ खेती करते हुए ये ग्रामीण आज अपने घरों में कैद हैं. कभी पंचायत के भरोसे न्याय मिलने वाले इन लोगों को कोरोना से बचने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है.
खूबडू गांव के लोग भी भली भांति समझ चुके हैं कि कोरोना किसी कहर से कम नहीं है, जिसके चलते ग्रामीण भी समझदारी बरतते हुए जिला प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. गांव के लोग घरों मे कैद हो गए हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. ग्रामीणों को पूरी उम्मीद है कि अगर एहतियात बरती गई तो गांव जल्द कोरोना मुक्त हो जाएगा. गांव में किसी के भी अंदर आने और बाहर जाने पर पाबंदी लग गई है.
ये भी पढ़ें- अंबाला के चंदपुरा गांव में पुलिस और डॉक्टर्स पर लोगों ने किया हमला