सोनीपत: खरखौदा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण रूट डायवर्ट होने से शहर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है. शहर में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि खरखौदा से होकर गुजरने वाले 334 बी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. लेकिन बावजूद भी वाहन चालक शहर से होकर गुजर रहे हैं. जिससे शहर में रोजाना ही जाम की स्थिति बनी रहती है.
वाहनों की ज्यादा आवाजाही होने से एक तरफ शहर में जाम लग रहा है. जिससे दुकानदारों और अन्य लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं वाहनों की ज्यादा आवाजाही से शहर में प्रदूषण बढ़ रहा है. जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. शहर वासियों की प्रशासन से मांग है कि वाहनों को शहर के अंदर से गुजारने की बजाए बाईपास से भेजा जाए.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है