सोनीपत: बढ़ता प्रदूषण सभी के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसे में ग्रामीण महिलाओं ने सामने आकर प्रदूषण मुक्त दिपावली मनाने की एक मुहिम शुरू की है. इसी की कड़ी में सिसाना और गढ़ी सिसाना गांव की महिलाएं गढ़ी सिसाना की पूर्व सरपंच रीना देवी की अगुवाई में खरखौदा एसडीएम कार्यालय पहुंची और एसडीएम श्वेता सुहाग को अपना मांगपत्र देते हुए बम और पटाखों पर रोक लगाने की मांग की.
इस मौके पर महिलाओं ने एक सुर में कहा कि आज पर्यावरण पर प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है. अकेले पराली जाने से रोकने भर से पर्यावरण पर से प्रदूषण का खतरा कम नहीं होगा, बल्कि हमें अन्य जरूरी कदम भी उठाने होंगे. जिसमें दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी पर भी रोक लगानी होगी.
ये भी पढ़िए: निकिता हत्याकांड: महापंचायत में उपद्रव मचाने को लेकर 32 युवकों को किया गिरफ्तार
महिलाओं ने कहा कि वो एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करती हैं कि बम पटाखों पर रोक लगाए, क्योंकि ये वायु प्रदूषण के साथ- साथ ध्वनि प्रदूषण का भी कारण बनते हैं.