ETV Bharat / state

सोनीपत: खरखौदा प्रशासन ने ईंट भट्टों से 30 बंधुआ मजदूरों को कराया मुक्त - बंधुवा मजदूर मुक्त खरखौदा सोनीपत

खरखौदा के नायब तहसीलदार ने ईंट भट्ठों पर कार्रवाई करते हुए 30 बंधुवा मजदूरों को मुक्त कराया. ये सभी मजदूर यूपी के सहारनपुर के रहने वाले थे.

Kharkhoda administration frees 30 bonded laborers from brick kilns
खरखौदा प्रशासन ने ईंट भट्टों से 30 बंधुआ मजदूरों को कराया मुक्त
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 3:58 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे बंधुवा मजदूरों को खरखौदा के ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार ने स्पेशल कार्रवाई के तहत आजाद कराया. इस संबंध में खरखौदा के नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश ने बताया कि एसडीएम खरखौदा से सूचना मिली थी कि आंतिल भट्ठा सैदपुर पर कुछ बंधुवा मजदूर हैं.

जिसकी सूचना पाकर लेबर इंस्पेक्टर धर्मबीर व सैदपुर पुलिस टीम आंतिल भट्ठा सैदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने वहां पर काम कर रहे मजदूरों से बात की. मजदूरों ने बताया कि हम सब सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं और घर जाना चाहते हैं, लेकिीन भट्ठा मालिक हमें घर जाने नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें: जेजेपी मजदूर और कर्मचारी के नाम से बनाएगी संगठन, 11 सदस्यी कमेटी का गठन

यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं मजदूर

जिसके बाद पुलिस ने आंतिल भट्ठा मालिक से एक गाड़ी मंगवाकर पुरुष, महिलाओं और बच्चों सहित कुल 30 के करीब लोगों को उनके सामान सहित सहारनपुर उत्तर प्रदेश भेज दिया गया. डयूटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश का कहना है कि जो शिकायतकर्ता था. वो हमारे भट्ठे पर पहुंचने से पहले ही फरार हो चुका था.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी पुलिस ने 6 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, ईंट-भट्टे पर कर रहे थे मजदूरी

सोनीपत: खरखौदा में ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे बंधुवा मजदूरों को खरखौदा के ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार ने स्पेशल कार्रवाई के तहत आजाद कराया. इस संबंध में खरखौदा के नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश ने बताया कि एसडीएम खरखौदा से सूचना मिली थी कि आंतिल भट्ठा सैदपुर पर कुछ बंधुवा मजदूर हैं.

जिसकी सूचना पाकर लेबर इंस्पेक्टर धर्मबीर व सैदपुर पुलिस टीम आंतिल भट्ठा सैदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने वहां पर काम कर रहे मजदूरों से बात की. मजदूरों ने बताया कि हम सब सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं और घर जाना चाहते हैं, लेकिीन भट्ठा मालिक हमें घर जाने नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें: जेजेपी मजदूर और कर्मचारी के नाम से बनाएगी संगठन, 11 सदस्यी कमेटी का गठन

यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं मजदूर

जिसके बाद पुलिस ने आंतिल भट्ठा मालिक से एक गाड़ी मंगवाकर पुरुष, महिलाओं और बच्चों सहित कुल 30 के करीब लोगों को उनके सामान सहित सहारनपुर उत्तर प्रदेश भेज दिया गया. डयूटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश का कहना है कि जो शिकायतकर्ता था. वो हमारे भट्ठे पर पहुंचने से पहले ही फरार हो चुका था.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी पुलिस ने 6 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, ईंट-भट्टे पर कर रहे थे मजदूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.