सोनीपतः कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच खरखौदा पुलिस का रवैया सख्त हो चला है. लॉकडाउन का पालन ना करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी पुलिस ने बेवजह घरों से बाहर घूमकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
5 लोगों की गिरफ्तारी
खरखौदा डिप्टी एसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि धारा 144 और लॉकडाउन के चलते 5 लोगों पर कारवाई करते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई अमल में लाई जाती रहेगी. जिसमें सरकार के आदेशों की अवहेलना दिखाई देगी. उन्होंने बताया कि घर से बाहर बेवजह घूमने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
'नहीं मान रहे लोग'
हरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन ना हो. इसके लिए बार-बार लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे तो पुलिस को ये कार्रवाई करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः झज्जरः निजामुद्दीन मरकज से लौटे 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव!
गोहाना में अस्थाई जेल
वहीं जिला पुलिस कप्तान जशनदीप सिंह के अनुसार सोनीपत के गोहाना रोड पर दो मंजिला भवन में अस्थाई जेल बनाई गई है. जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसे 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जो हरियाणा सरकार एवं जिला उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना कर रहे थे.