सोनीपत: गोहाना से लगते गांवों में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली निगम खंभों पर जंक्शन बॉक्स लगवाने जा रहा है. प्रथम चरण में जंक्शन बॉक्स उन गांवों में लगाए जाएंगे. जिन गांवों में बिजली की चोरी अधिक होती है.
निगम अधिकारियों ने लाइन लॉस के प्रतिशत आंकड़े के आधार पर गांवों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. निगम ने बिजली की चोरी रोकने के लिए शहर और गांवों में मीटरों को घरों से बाहर निकाला हुआ है. इसके साथ-साथ शहर और गांवों में खुली तारों को बदलकर केबल तारें लगा दी गई हैं.
अब केवल खंभों के पास ही तारों के ज्वॉइंट देखने को मिल रहे हैं. निगम ने इन ज्वॉइंटों पर भी एम सील लगाई दी है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता ज्वॉइंट पर लगी एम सील को तोड़कर, वहां कुंडी लगाकर बिजली चोरी करना शुरू कर देते हैं. जिससे गांवों में निगम का लाइन लॉस कम नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़िए: सूर्य ग्रहण पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में लगा कर्फ्यू
अधिकारियों के अनुसार जिन घरों के पास खंभे लगे हुए हैं, वहां बिजली चोरी होने की संभावना अधिक रहती है. गांवों में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए निगम अधिकारियों ने खंभों पर जंक्शन बॉक्स लगवाने का फैसला किया है. निगम अधिकारियों ने मुख्यालय के पास जंक्शन बॉक्स उपलब्ध करवाने की डिमांड भी भेज दी है. जल्द ही गांव में जंक्शन बॉक्स लगा दिए जाएंगे, जिससे बिजली चोरी को रोका जा सकेगा.