ETV Bharat / state

सोनीपत में जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यालय का किया उद्घाटन, रतन लाल कटारिया ने किया हवन - रतन लाल कटारिया हवन सोनीपत बीजेपी ऑफिस

बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनीपत में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने सोनीपत कार्यालय में हवन यज्ञ किया.

jp nadda inaugurates bjp office in sonipat
सोनीपत में जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यालय का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:33 PM IST

सोनीपत: बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनीपत में स्थापित पार्टी के जिला कार्यालय को लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह में सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत की और कार्यकर्ताओं को बाधाई दी.

बीजेपी जिला कार्यालय के लोकार्पण से पहले कार्यालय में विधिवत रूप से हवन-यज्ञ किया गया. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने हवन में यज्ञमान के रूप में आहुति डाली. साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने सांसद रमेश कौशिक व सांसद संजय भाटिया के साथ कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया.

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालय की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिवस है. सोनीपत सहित प्रदेश के छह जिलों में पार्टी कार्यालयों का लोकार्पण किया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री कटारिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी कार्यालय मंदिर समान होता है. जहां से पार्टी की गतिविधियां संचालित होंगी.

उन्होंने अतीत का स्मरण करते हुए कहा कि जनसंघ के समय में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के रामलीला मैदान में छतरी के नीचे ही बैठक लेते थे. कार्यकर्ताओं के समर्पण व मेहनत के चलते ही आज भाजपा के अत्याधुनिक कार्यालयों की स्थापना हुई है. इसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का विशेष योगदान है. पार्टी को मजबूती देने में यह कार्यालय मील का पत्थर साबित होंगे. साथ ही उन्होंने सोनीपत के संगठन की भी प्रशंसा की.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे. जिन्होंने कार्यकर्ताओं का सैंकड़ों वर्ष पुराने सपने को साकार किया है. राम मंदिर देश के सांस्कृतिक एवं धार्मिक इतिहास में एक बड़ा कदम सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का हो सीधा प्रसारण : विहिप

सोनीपत: बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनीपत में स्थापित पार्टी के जिला कार्यालय को लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह में सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत की और कार्यकर्ताओं को बाधाई दी.

बीजेपी जिला कार्यालय के लोकार्पण से पहले कार्यालय में विधिवत रूप से हवन-यज्ञ किया गया. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने हवन में यज्ञमान के रूप में आहुति डाली. साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने सांसद रमेश कौशिक व सांसद संजय भाटिया के साथ कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया.

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालय की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिवस है. सोनीपत सहित प्रदेश के छह जिलों में पार्टी कार्यालयों का लोकार्पण किया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री कटारिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी कार्यालय मंदिर समान होता है. जहां से पार्टी की गतिविधियां संचालित होंगी.

उन्होंने अतीत का स्मरण करते हुए कहा कि जनसंघ के समय में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के रामलीला मैदान में छतरी के नीचे ही बैठक लेते थे. कार्यकर्ताओं के समर्पण व मेहनत के चलते ही आज भाजपा के अत्याधुनिक कार्यालयों की स्थापना हुई है. इसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का विशेष योगदान है. पार्टी को मजबूती देने में यह कार्यालय मील का पत्थर साबित होंगे. साथ ही उन्होंने सोनीपत के संगठन की भी प्रशंसा की.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे. जिन्होंने कार्यकर्ताओं का सैंकड़ों वर्ष पुराने सपने को साकार किया है. राम मंदिर देश के सांस्कृतिक एवं धार्मिक इतिहास में एक बड़ा कदम सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का हो सीधा प्रसारण : विहिप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.