फतेहाबाद: टोहाना में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने खुले जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में कई फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. जिनमें से कई शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.
'टोहाना के लिए करूंगा पावर की मांग'
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन दिया कि टोहाना में विकास कार्य के लिए सीएम और डिप्टी सीएम के समक्ष टोहाना विधायक को कुछ शक्ति देने के लिए प्रस्ताव रखूंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि टोहाना विधायक को पावर जरूर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:सर छोटूराम किसी वर्ग विशेष के नहीं, बल्कि सभी वर्गों के मसीहा थे: मंत्री बनवारी लाल
'जनहित में कार्य कर रही है सरकार'
इसी दौरान जब निशान सिंह से विधानसभा के सेशन के दौरान डिप्टी स्पीकर चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा के सदस्य ही ये तय करेंगे कि किसे डिप्टी स्पीकर बनाया जाएगा. वे इतना कहेंगे कि जनता ने बीजेपी और जेजेपी को साथ में सरकार बनाने का जनादेश दिया है. सरकार जनहित में कार्य कर रही है.
महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर बयान
उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान पर कहा कि महाराष्ट्र में जब राज्यपाल को लगा कि प्रदेश में सरकार बन सकती है और ठीक ढंग से चल सकती है तभी तो माननीय राज्यपाल ने सरकार बनाने की अनुमति दी.
ये भी पढ़ें: गुड़िया रेप और हत्या के मामले में दो या दो से ज्यादा आरोपियों के होने की संभावना: फॉरेंसिक विभाग