सोनीपत: 2019 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए, लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत से सरकार बनाने का मौका नहीं मिला. वहीं भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने गठबंधन से हरियाणा में सरकार बनाई और अब भारतीय जनता पार्टी ने जननायक जनता पार्टी के नेताओं में सेंध लगाना शुरू कर दिया है. रविवार को जननायक जनता पार्टी के सोनीपत से शहरी अध्यक्ष व 2019 में विधानसभा से उम्मीदवार रहे अमित बिंदल को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाया (Jannayak Janata Party Sonipat President joined BJP) गया है.
अमित बिंदल को भाजपा में शामिल करवाने के बाद ओपी धनखड़ ने कहा कि (OP Dhankhar in Sonipat) गठबंधन में दो बड़े परिवार हैं और परिवार में सेंध नहीं लगाई जा रही है. इसके बाद उन्होंने बात बदलते हुए किसानों की बात शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में हरियाणा के करीब 700 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गंवाई थी. जिस पर संयुक्त किसान मोर्चा और हरियाणा सरकार में सहमति बनी थी कि सरकार मृत किसानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि देगी, लेकिन सरकार की बजाए बीजेपी के कार्यकर्ता मृतक किसानों के परिवारों को सहायता राशि भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रसूलपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण पूरा करने की मांग, सातवें दिन भी धरना जारी
ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि हमने तो मुआवजा दे दिया, लेकिन जो कांग्रेस ने 2-2 लाख रुपये देने का वायदा किया था, क्या वह दे दिया गया है. वहीं ओमप्रकाश धनखड़ ने आने वाले पांच राज्यों के चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में बीजेपी पार्टी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश अपना अगला मुख्यमंत्री चुनने जा रही है. वहीं धनखड़ ने कहा कि पंजाब में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. साथ ही ओपी धनखड़ ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून पर बनाई जाने वाली कमेटी पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बयान सकारात्मक है.
पैसे जेकर जुटाई भीड़
वहीं अमित बिंदल के बीजेपी में शामिल होने पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपकमल सहराना ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने अमित बिंदल को पार्टी में मान सम्मान दिया, टिकट दी और शहरी अध्यक्ष बनाया. अब उसकी इच्छा रही होगी कि जो ये कदम उठाया है. जननायक जनता पार्टी के जिस कार्यकर्ता और नेता अमित बिंदल ने आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में बीजेपी ज्वाइन की उसने भीड़ जुटाने के लिए 300-300 रुपये में मजदूरों को अपने कार्यक्रम में आने का न्योता दिया. इस पर कार्यक्रम में आए एक मजदूर की बातचीत मीडिया के खुफिया कैमरे में कैद हुई. जिसने कबूला कि वह अपने परिवार के साथ यहां पर 300 रुपये लने के बाद पहुंचा है. उसके साथ उसके परिवार के 5 लोग आए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP