सोनीपत: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है और उससे पहले सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. गोहाना से विधायक जगबीर मलिक ने सीएम के एमएसपी वाले बयान पर सरकार को घेरा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को ज्ञान देने से पहले विचार विमर्श कर लेना चाहिए, क्योंकि एक तरफ सीएम मनोहर लाल खट्टर कहते हैं कि एमएसपी थी, है और रहेगी. वहीं दूसरी तरफ धनखड़ कहते हैं कि एमएसपी अव्यवहारिक है. इन दोनों बयानों से हमें लगता है कि एमएसपी को ये सरकार खत्म करने जा रही है और सीएम को संन्यास ले लेना चाहिए.
बता दें की बरोदा में चुनावी जनसभा के दौरान सीएम मनोहर लाल ने ये ऐलान किया था कि एमएसपी खत्म नहीं होगी. अगर ऐसा होता है तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. वहीं ओपी धनखड़ की ओर से कहा गया कि एमएसपी अव्यवहारिक है.
ये भी पढ़िए: एमएसपी खत्म हुई तो छोड़ दूंगा राजनीति- सीएम मनोहर लाल
बता दें कि, बरोदा में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. बरोदा में 1 लाख 80 हजार 110 मतदाता हैं, जिसमें से 97,500 जाट होता है वहीं 23,500 ब्राह्मण वोट हैं और अन्य वोटर अन्य जातियों से हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को बनाया है, वो ब्राह्मण हैं और कांग्रेस-इनेलो ने जाट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.