सोनीपत: किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. कांग्रेस ने किसानों का पूर्ण समर्थन किया हुआ है. मंगलवार को गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और हरियाणा सरकार के ऊपर निशाना साधा और किसानों की मदद करने की बात कही.
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का कहना है कि इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन ये किसान आंदोलन है. कभी भी इतना बड़ा आंदोलन देश में नहीं हुआ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कह रहे हैं कि कृषि काले कानून कैसे हैं. उनके अभी भी ऐसे बयान आ रहे हैं. अगर एक व्यक्ति को समान इकट्ठा करने की आजादी मिलेगी तो महंगाई होगी. सरकारी मंडी के सामने प्राइवेट मंडी बनाई जा रही है. ये काले कानून नहीं तो और क्या है.
ये भी पढे़ं- पीएम मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया: अभय चौटाला
गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि हरियाणा में मरने वाले किसानों को भी पंजाब की तर्ज पर एक सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की जाए. क्योंकि ये किसानों के लिए बहुत जरूरी है. अगर मृतक किसान के परिवार को सहायता नहीं मिलेगी तो ये बहुत गलत होगा.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'आंदोलन का फैसला कुरुक्षेत्र की धर्म भूमि करेगी'