सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ तकरीबन 50 हजार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी संख्या और बढ़ती जा रही है. बॉर्डर पर किसानों के साथ-साथ कुछ विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता भी किसानों की सेवा में लगे है. ऐसे ही सेवादारों से बातचीत की हमारे संवाददाता सनी मलिक ने.
ETV भारत से बातचीत करते हुए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और सरकार इसे बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.
परमजीत सिंह ने कहा कि किसानों की जीत में ही सरकार की जीत है. उन्होंने कहा कि हम लगातार लंगर लगा कर किसानों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे सरकार को बात समझते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.
पढ़ें-कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रोहतक PGI शिफ्ट