सोनीपत: सोनीपत जिले के मुरथल में जीटी रोड पर सैंकड़ों की संख्या में ढाबे हैं. जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है. हर रोज यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस की वजह से स्वास्थ्य विभाग इन ढाबों पर कड़ी नजर बनाए हुए है.
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी तमाम ढाबा संचालकों की बैठक भी ले चुके हैं. ढाबा संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो बाहर से आने वाले ग्राहकों से विशेष सावधानी बरतें और कर्मचारियों को सेनिटाइजेर का इस्तेमाल कराएं. ऐसे में इन ढाबा संचालकों की एसोसिएशन के पदाधिकारियों से खास बातचीत की ईटीवी भारत के संवावदाता ने.
ये भी पढ़िए: सीएम खट्टर की HVPN ने डूबते यस बैंक में 1,000 करोड़ रुपये जमा करवाए -सुरजेवाला
मुरथल के ढाबों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
जिला प्रशासन के अलावा जनता की ओर से चुने हुए प्रतिनिधि भी इन ढाबा संचालकों से संपर्क बनाए हुए हैं, हालांकि अभी तक सोनीपत जिले में कोरोना के किसी मरीज की पुष्टि नही हुई है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे होने के कारण सोनीपत जिला प्रशासन तमाम सावधानियां बरतने की कोशिश में जुटा हुआ है.