ETV Bharat / state

इनेलो नेता का कथित धान घोटाले पर बयान, कहा- 90 नहीं 900 करोड़ का हुआ घोटाला - हरियाणा में 90 करोड़ का धान घोटाला

कथित धान घोटाले पर ओम गोयल ने कहा कि ये घोटाला 90 करोड़ नहीं बल्कि 900 करोड़ का घोटाला है. ये एक बड़ा घोटाला है जिसकी जांच होनी चाहिए.

om goyal statement on alleged paddy scam
'90 नहीं 900 करोड़ का है धान घोटाला'
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:15 AM IST

सोनीपत: इनलो ने ओम गोयल को व्यापार सेल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इस मौके पर इनलो के जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओ ने ओम गोयल के निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी. वहीं बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर ओम गोयल ने पार्टी और आलाकमान का धन्यवाद किया.

इनेलो नेता का कथित धान घोटाले पर बयान

'90 नहीं 900 करोड़ का है धान घोटाला'
वहीं मीडिया से बात करते हुए ओम गोयल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कथित धान घोटाले पर ओम गोयल ने कहा कि ये घोटाला 90 करोड़ नहीं बल्कि 900 करोड़ का घोटाला है. इसके साथ ही उन्होंने इस घोटाले की जांच की भी मांग की. उन्होंने कहा ये एक बड़ा घोटाला है जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: ग्रीन एनर्जी उत्पादन में 2022 तक भारत का लक्ष्य होगा पूरा! युवा उद्यमी ने पेश किया आधुनिक सोलर पैनल

वहीं गठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन नहीं ठग बंधन हुआ है. जो ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा. वहीं सीआईडी महकमे को लेकर जारी मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के तनतानी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दोनों की लड़ाई अब मीडिया और अखबारो से निकलकर सड़कों पर पहुंचने वाली है.

सोनीपत: इनलो ने ओम गोयल को व्यापार सेल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इस मौके पर इनलो के जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओ ने ओम गोयल के निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी. वहीं बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर ओम गोयल ने पार्टी और आलाकमान का धन्यवाद किया.

इनेलो नेता का कथित धान घोटाले पर बयान

'90 नहीं 900 करोड़ का है धान घोटाला'
वहीं मीडिया से बात करते हुए ओम गोयल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कथित धान घोटाले पर ओम गोयल ने कहा कि ये घोटाला 90 करोड़ नहीं बल्कि 900 करोड़ का घोटाला है. इसके साथ ही उन्होंने इस घोटाले की जांच की भी मांग की. उन्होंने कहा ये एक बड़ा घोटाला है जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: ग्रीन एनर्जी उत्पादन में 2022 तक भारत का लक्ष्य होगा पूरा! युवा उद्यमी ने पेश किया आधुनिक सोलर पैनल

वहीं गठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन नहीं ठग बंधन हुआ है. जो ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा. वहीं सीआईडी महकमे को लेकर जारी मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के तनतानी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दोनों की लड़ाई अब मीडिया और अखबारो से निकलकर सड़कों पर पहुंचने वाली है.

Intro:गोहाना पहुंचे इनलो पार्टी के व्यापार सेल के प्रदेश अध्यक्ष
धान घोटाले व् सीआईडी महकमे को लेकर अनिल विज व् मुख्य मंत्री में खींच तान
को लेकर गठबंधन की सरकार पर साधा निशाना
गठबंधन की सरकार को बताया ठग बंधन की सरकार
जल्द ही ये लड़ाई मिडिया व् पेपरों से निकलर कर सड़को पर आने वाली है
धन घोटाला 90 करोड़ का नहीं बल्कि 900 करोड़ का
इससे हुआ साबित ये घपलो व् घोटालो की सरकार
Body:एंकर :- गोहाना पहुंचे इनलो पार्टी ने गोहाना के रहने वाले ओम गोयाल को पार्टी का प्रदेश का व्यापार सेल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया इस मोके पर इनलो पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओ ने ओम गोयल ने निवास पर पहुंच कर उनको प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई दी इस दौरान ओम गोयल ने पार्टी कार्यकर्ताओ व् पार्टी नेनेताओ का धन्यवाद करते हुए प्रदेश में बनी गठंधन की सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए इस से ठग बंधन की सरकार बताया Conclusion:ओम गोयल ने कहा की आज इस सरकार ने व्यापर वर्ग से लेकर किसान हो या कोई और सभी दुखी है जब की उनके नेता अभय चौटाला ने विधान सभा में धान घोटाले का मुदा उठाया था तब उनके नेताओ ने कहा था की कोई धान घोटाला नहीं हुआ और जांच में 90 करोड़ का धान घोटाला होने की बात सामने आई है जब की ये 90 करोड़ का नहीं बल्कि ये घोटाला 900 करोड़ का है आज मुख्य मंत्री व् ग्रह मंत्री सीआईडी महकमे को लेकर आपसी खींच तान चली रही है ने भी गठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए इस गठबंधन को ठगबंधन की सरकार बताया और ये गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है सीआईडी महकमे को लेकर इनकी लड़ाई अब मिडिया व् अखबारो से निकलकर सड़को पर पहुंचने वाली है इस सरकार में आज हर वर्ग दुखी है आज इस सरकार में व्यापारी प्रदेश से पलाइन कर रहा है लोगो का रोजगार ख़तम होता जा रहा है

बाईट :- ओम गोयल व्यापार सेल के प्रदेश अध्यक्ष इनलो पार्टी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.