सोनीपत: इनलो ने ओम गोयल को व्यापार सेल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इस मौके पर इनलो के जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओ ने ओम गोयल के निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी. वहीं बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर ओम गोयल ने पार्टी और आलाकमान का धन्यवाद किया.
'90 नहीं 900 करोड़ का है धान घोटाला'
वहीं मीडिया से बात करते हुए ओम गोयल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कथित धान घोटाले पर ओम गोयल ने कहा कि ये घोटाला 90 करोड़ नहीं बल्कि 900 करोड़ का घोटाला है. इसके साथ ही उन्होंने इस घोटाले की जांच की भी मांग की. उन्होंने कहा ये एक बड़ा घोटाला है जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़िए: ग्रीन एनर्जी उत्पादन में 2022 तक भारत का लक्ष्य होगा पूरा! युवा उद्यमी ने पेश किया आधुनिक सोलर पैनल
वहीं गठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन नहीं ठग बंधन हुआ है. जो ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा. वहीं सीआईडी महकमे को लेकर जारी मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के तनतानी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दोनों की लड़ाई अब मीडिया और अखबारो से निकलकर सड़कों पर पहुंचने वाली है.