सोनीपत: जिले के खरखौदा के सैदपुर गांव में किराये पर रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी रामबीर उत्तरप्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला है और सैदपुर एक फैक्ट्री में काम करता था. सैदपुर में ही किराए के मकार में रामबीर अपनी पत्नी देवसुती के साथ रहता था.
पलिस को मामले की खबर गुरुवार रात 9 बजे मिली. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भे दिया. सैदपुर के चौकी इन्चार्ज ने बताया कि रामबीर की एक तीन वर्षीय बेटी भी है, जो फिलहाल मकान मालिक के पास है.
पढ़ें- हरियाणा सरकार ने IAS रानी नागर का इस्तीफा किया नामंजूर
हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और आरोपी रामबीर मौके से फरार है. सैदपुर चौकी प्रभारी चांद सिंह ने कहा कि पुलिस जाँच में जुटी है जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा