सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार करने वाले को ना तो पुलिस का कोई खौफ है और ना ही कानून का. NH-44 झिलमिल ढाबे के नजदीक अज्ञात तेज वाहन ने ड्यूटी से घर जा रहे एक होमगार्ड के जवान को अपनी चपेट में लिया. जिसके कारण मौके पर ही होमगार्ड की मौत हो गई. मृतक होमगार्ड संजय सोनीपत के ट्रैफिक थाना में तैनात था. सोनीपत मुरथल थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत में ट्रैफिक थाना होमगार्ड पद पर तैनात संजय देर रात ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था. लेकिन जब वो नेशनल हाईवे 44 पर झिलमिल ढाबे के नजदीक पहुंचा तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर जोरदार होने के कारण होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.. हादसे की सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोनीपत नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वही, सोनीपत मुरथल थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: विजिलेंस की रडार पर भ्रष्ट अधिकारी, दो दिन में दो रिश्वतखोर पुलिसकर्मी गिरफ्तार
हेड कॉन्स्टेबल प्रीतम कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे 44 पर होमगार्ड के पद पर तैनात संजय नाम के एक शख्स की मौत हो गई है. होमगार्ड को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. संजय ट्रैफिक थाना मुरथल में होमगार्ड के पद पर कार्यरत था. वो देर रात अपने घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान वो सड़क हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है.