सोनीपत: हिंदुस्तान सेवा संगठन ने चौक स्थित भीमराव अंबेडकर स्मारक पर सफाई अभियान चलाया. संगठन के सदस्यों ने पानी डालकर स्मारक पर फैली गंदगी को साफ किया. बाद में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. हिंदुस्तान सेवा संगठन ये कार्य लगातार 7 साल से कर रहा है. शहर में सभी चौकों पर जाकर स्मारक की सफाई करते हैं.
सात साल से सफाई कर रहे लोग
गोहाना मौजूदा नगर परिषद मेंबर जगबीर पांचाल का कहना है कि गोहाना में 14 अलग-अलग स्थानों पर स्मारक बने गए हैं. लगातार 7 साल से वे इनकी सफाई करते हैं. पानी से धोकर उसके बाद माल्यार्पण करते हैं.
ये भी पढ़िए: 10वीं 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन उतरा सड़कों पर
ऐसे हुए कूड़ा उठाने की शुरुआत
गोहाना में ट्रैक्टर ट्रॉली और से नगर परिषद कूड़ा उठान कर रही है. सबसे पहले हिंदुस्तान सेवा संगठन ने गलियों में जाकर कूड़ा उठाने का काम किया था जिसके बाद नगर परिषद ने कूड़ा उठाना शुरू किया.