सोनीपत: प्रदेश में आज किसान आंदोलन सातवें दिन में प्रवेश कर गया है और दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर हरियाणा पुलिस द्वारा स्टेट मार्ग और नेशनल हाईवे पर बॉर्डर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को केएमपी और केजीपी के जरिए दिल्ली की तरफ रवाना किया जा रहा है.
नेशनल हाईवे-44 पर भारी वाहनों का बॉर्डर की तरफ जाना बंद कर दिया गया है और दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को केएमपी की और केजीपी की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. कुछ तस्वीरें ऐसी भी निकल कर सामने आ रही हैं कि आर्मी की सप्लाई और वाहनों को भी केएमपी और केजीपी के रस्ते ही दिल्ली की तरफ रवाना किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: फौगाट खाप ने ट्रैक्टर-ट्रालियों के जत्थे के साथ किया दिल्ली कूच, पुलिस द्वारा की गई रोकने की कोशिश
राई थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि केएमपी और केजीपी के जरिए ही दिल्ली जाने वाले वाहनों को निकाला जा रहा है. जिसमें आर्मी के वाहन हों या फिर और कोई अन्य वाहन. गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच गतिरोध कायम है और आंदोलन भी जारी है. ऐसे में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर कब स्थिति सामान्य होगी इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.